काबुल: दक्षिणपश्चिम अफगानिस्तान में रविवार को एक बाजार में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 14 घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार 11 बजे खोस्त शहर के मोबाइल फोन बाजार में हुआ।
यह भी पढ़ें: मुंबई बम ब्लास्ट: अबू सलेम की सजा पर सरायमीर में खामोशी
खोस्त के गवर्नर के प्रतिनिध मुबारीज जदरान ने कहा, "विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 14 घायल हो गए। मारे गए सभी लोग स्थानीय नागरिक थे।"
यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग में बम विस्फोट, बिमल गुरुंग के खिलाफ मामला दर्ज
जदरान ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से अधिकतर खतरे से बाहर हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट एक दुकान में डेस्क के नीचे हुआ।
यह भी पढ़ें: नार्थ कोरिया ने किया हाइड्रोजन बम परीक्षण, भड़के डोनाल्ड ट्रंप
उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और अभी इस संबंध में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह भी पढ़ें: 10 किलो का बम लेकर 1 km तक दौड़ा कॉन्स्टेबल, बचाई 400 बच्चों की जान
-आईएएनएस