जी-20 शिखर सम्मेलन: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से PM ने की मुलाकात

Update:2018-11-30 12:08 IST
जी-20 शिखर सम्मेलन: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से PM ने की मुलाकात

नई दिल्ली: पीएम मोदी 29 नवंबर से एक दिसंबर 2018 के बीच होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में पहुंचे हैं। यहां पीएम गुरूवार को सऊदी अरब के वली अहद (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान से मिले। इस दौरान आर्थिक, सांस्कृतिक और ऊर्जा संबंधों को बढ़ावा देने पर दोनों ने चर्चा की।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या से तलाक पर अडिग तेजप्रताप पहुंचे विधानसभा, कहा- मैं अपनी लड़ाई खूद लड़ूंगा

यही नहीं, प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा में निवेश बढ़ाने पर भी दोनों पक्षों ने चर्चा की। वहीं, पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, ‘क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ सार्थक बातचीत हुई। भारत-सऊदी अरब के संबंधों के कई पहलुओं और आर्थिक, सांस्कृतिक और ऊर्जा संबंधों को और बढ़ाने के उपायों पर भी हमने चर्चा की।’

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम से बाहर हुए पृथ्वी शॉ

यह भी पढ़ें: भगवान हनुमान को दलित बताने पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ परिवाद दायर

Tags:    

Similar News