‘कॉइन चेक’: हैकर्स ने 530 मिलियन डालर की क्रिप्टोकरेंसी उडाई

जापान के एक क्रिप्टोकर्रेंसी एक्सचेंज ‘कॉइन चेक’ ने दावा किया है कि हैकरों ने एक्सचेंज से 400 मिलियन डालर कीमत के 500 मिलियन एनईएम टोकन उड़ा लिए हैं। एनईएम भी बिट कॉइन जैसी क्रिप्टो कर्रेंसी है। कॉइन चेक ने पुलिस को बताया है कि यह नहीं पता चला है कि ये ‘चोरी’ किस तरह की गयी लेकिन ये पता चला गया है कि फंड्स कहाँ भेजे गए। इस चोरी के सूत्र तलाशे जा रहे

Update:2018-01-27 17:44 IST
‘कॉइन चेक’: हैकर्स ने 530 मिलियन डालर की क्रिप्टोकरेंसी उडाई

टोक्यो:जापान के एक क्रिप्टोकर्रेंसी एक्सचेंज ‘कॉइन चेक’ ने दावा किया है कि हैकरों ने एक्सचेंज से 400 मिलियन डालर कीमत के 500 मिलियन एनईएम टोकन उड़ा लिए हैं। एनईएम भी बिट कॉइन जैसी क्रिप्टो कर्रेंसी है।

कॉइन चेक ने पुलिस को बताया है कि यह नहीं पता चला है कि ये ‘चोरी’ किस तरह की गयी लेकिन ये पता चला गया है कि फंड्स कहाँ भेजे गए। इस चोरी के सूत्र तलाशे जा रहे हैं और यदि ये पता चल गए तो रकम रिकवर की जा सकेगी। इस घटना के बाद टोक्यो के प्रमुख क्रिप्टो कर्रेंसी ट्रेडिंग एक्सचेंज कॉइन चेक ने बिट कॉइन के अतिरिक्त सभी क्रिप्टो कर्रेंसी की ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है।

2009 में बिट कॉइन के लांच होने के बाद से क्रिप्टो कर्रेंसी की ‘चोरी’ या नुकसान की यह सबसे बड़ी घटना है। बता दें कि एनईएम मार्किट वैल्यू के लिहाज से दसवीं सबसे बड़ी क्रिप्टो कर्रेंसी हैI इस चोरी के बाद 24 घंटे में इसकी वैल्यू 11 फीसदी गिर गयी, बिट कॉइन 3.4 फीसदी और रिपल 9.9 फीसदी गिर गए।

जापान क्रिप्टो करेंसी का एक प्रमुख बाजार है और यहाँ इसके लिए लाइसेंसिंग सिस्टम भी है लेकिन कॉइन चेक को अभी लाइसेंस नहीं मिला है। इस एक्सचेंज की स्थापना 2012 में हुयी थी।

Tags:    

Similar News