बगदाद में भीषण विस्फोट: बन सकते हैं युद्ध के हालात, आमने-सामने US और ईरान

बता दें कि अमेरिका द्वारा ईरान के सेनानायक सुलेमानी को मारने के बाद और ईरान से तल्खी बढ़ गई है। जिसके बाद से इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी सैन्य हवाई अड्डे कई बार राकेट से हमले हो चुके हैं।;

Update:2020-02-09 11:19 IST

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार की शाम दो बम विस्फोटों मे कम से कम सात नागिरक घायल हो गये। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि बगदाद के पूर्वी इलाके बगदाद अल जादिदा में मशहूर कैफे के पास सड़क के किनारे हुये बम विस्फोट में चार नागरिक घायल हो गये और पास के भवन तथा कारें क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि अभी तक ब्लास्ट करने वाले देश का नाम सामने नहीं आया है।

बता दें कि अमेरिका द्वारा ईरान के सेनानायक सुलेमानी को मारने के बाद और ईरान से तल्खी बढ़ गई है। जिसके बाद से इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी सैन्य हवाई अड्डे कई बार राकेट से हमले हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें—सनकी जवान ने बरसाई गोलियां: 21 की मौत-कई घायल, पुलिस ने मार गिराया

क्यों हो रहे हैं हमले

ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच संबंध बिगड़ गए हैं। अमेरिका ने कमांडर सुलेमानी को इराक में मार दिया था। अभी हाल में बगदाद में मुस्लिम धर्मगुरु मोकतदा सदर ने एक बड़ी रैली आयोजित कर इराक से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की अपील की थी। उनकी अपील के बाद बगदाद में यह रॉकेट हमला किया गया है। 3 जनवरी को बगदाद हवाई अड्डे के बाहर ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी और एक शीर्ष इराकी कमांडर की हत्या के बाद से इराक में अमेरिका की सैन्य मौजूदगी का मुद्दा गरमा गया है।

ये भी पढ़ें—खूंखार किम जोंग की इकलौती बहन: शादी के लिए रखी अजीबो-गरीब शर्त

इराक में तकरीबन 52 हजार अमेरिकी सैनिक जमे हुए हैं

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ जंग के लिए इराक में तकरीबन 52 हजार अमेरिकी सैनिक जमे हुए हैं। हालांकि इराक से इन सैनिकों की वापसी की मांग काफी तेज हो गई है लेकिन अमेरिका ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। इराक का कहना है कि कमांडर सुलेमानी की हत्या कर अमेरिका ने सैन्य कायदे का घोर उल्लंघन किया है। इसी आधार पर अमेरिकी सैनिकों की वापसी की मांग की जा रही है।

Tags:    

Similar News