वाशिंगटन: गुप्त पनामा दस्तावेज से जुड़े दो लाख से अधिक आंकड़ों को इंटरनेशनल कंसॉर्शियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (आईसीआईजे) ने सोमवार को ऑनलाइन प्रकाशित किया।
क्या कहा आईसीआईजे ने?
-आईसीआईजे ने कहा कि पनामा की लॉ कंपनी मोसैक फोंसेका से दस्तावेज लीक हुए थे।
-उसके महज एक हिस्से पर आधारित आंकड़े प्रकाशित किए गए हैं।
-इन बेनामी फर्जी कंपनियों के पीछे 360,000 से अधिक व्यक्तियों और कंपनियों के नामों का खुलासा हुआ था।
यह भी पढ़ें...पनामा लीक्स मामला : SC ने केंद्र, सीबीआई, RBI और सेबी को भेजा नोटिस
-इस दस्तावेज पर आधारित अप्रैल महीने में रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी।
-इसमें पहले ही रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन,ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन सहित दुनिया के कई नेताओं का नाम इन बेनामी विदेशी कंपनियों में शामिल हो चुके थे।
-इसके कारण ही आइसलैंड के पीएम सिगमुंदूर डेविड गुन्नलॉगसन और स्पेन के उद्योग मंत्री जोस मैनुएल सोरिया को इस्तीफा देना पड़ा।
यह भी पढ़ें...पनामा क्लिप सामने लाने वाले जॉन डो ने तोड़ी चुप्पी, मांगी सुरक्षा
आईसीआईजे ने कुछ निजी सूचनाओं और बैंक खातों की विस्तृत रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया है और न ही रिकॉर्ड से सभी सूचनाओं को ऑनलाइन जारी किया है।