Syria Civil War: सीरिया में सत्ता परिवर्तन के बीच भारत का बड़ा कदम, 75 नागरिकों को निकाला बाहर

सीरिया में बड़ा कदम उठाते हुये भारत ने अपने नागरिकों को बाहर निकाल लिया और जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट के जरिए भारत वापस लौटेंगे। नागरिकों में जम्मू-कश्मीर के 44 तीर्थयात्री शामिल हैं, जो सीरिया के महत्वपूर्ण शिया तीर्थ स्थल सैयदा जैनब में फंस गए थे।

Update:2024-12-11 08:01 IST

Syria Civil War: भारत ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुये सीरिया से 75 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह कदम राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को गिराने के लिए विद्रोही समूहों द्वारा किए गए हमले के दो दिन बाद की गई। विदेश मंत्रालय प्रेस रिलीज जारी कर बताया भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उनकी सुरक्षित निकासी की योजना दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों द्वारा बनाई गई थी। मंत्रालय ने यह भी पुष्टि की कि इन नागरिकों में जम्मू-कश्मीर के 44 तीर्थयात्री शामिल हैं, जो सीरिया के महत्वपूर्ण शिया तीर्थ स्थल सैयदा जैनब में फंस गए थे।


 


सीरिया से निकाले गए सभी भारतीय नागरिक फिलहाल लेबनान पहुंच चुके हैं और वे जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट के जरिए भारत वापस लौटेंगे। विदेश मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों के बीच बेहतर समन्वय के कारण नागरिकों की सीरिया से सुरक्षित निकासी संभव हो पाई। विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि सीरिया की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और वहां मौजूद बाकी भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास की इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल (hoc.damascus@mea.gov.in) के जरिए संपर्क में रहें। 

लेबनान में भारतीय राजदूत ने किया स्वागत

लेबनान के भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के सकुशल लेबनान की राजधानी बेरूत पहुंच पर उनका स्वागत किया। इस दौरान लेबनान में भारत के राजदूत नूर रहमान शेख भी मौजूद रहे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुये भारतीय दूतावास ने कहा, सीरिया से निकाले गए सभी 75 भारतीय नागरिक जिनमें जम्मू-कश्मीर के 44 जायरीन शामिल हैं, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे, अब बेरूत पहुँच चुके हैं। राजदूत नूर रहमान शेख ने बेरूत पहुँचने पर उनका स्वागत किया। वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौटेंगे। 


Tags:    

Similar News