भारतीय मूल के 3 छात्रों ने अमेरिका में जीता 67 लाख रुपए की स्कॉलरशिप
मंगलवार को हुए फाइनल में 11th की स्टूडेंट्स भारतीय मूल की दो जुड़वा बहनों आदित्या और श्रिया बीसम और विनीत इदुपुगन्ति को अमेरिका में एक साइंस कॉन्टेस्ट में 100000 डॉलर (करीब 67 लाख रुपए) की स्कॉलरशिप मिली है। इस प्रतियोगिता काे सीमेंस फाउंडेशन ने स्पॉन्सर किया। इसमें 2146 स्कूल के 1600 छात्रों ने भाग लिया था। जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में हुए कॉम्पिटीशन में 19 नेशनल फाइनलिस्ट सलैक्ट हुए थे।
न्यूयॉर्क : मंगलवार को हुए फाइनल में 11th की स्टूडेंट्स भारतीय मूल की दो जुड़वा बहनों आदित्या और श्रिया बीसम और विनीत इदुपुगन्ति को अमेरिका में एक साइंस कॉन्टेस्ट में 100000 डॉलर (करीब 67 लाख रुपए) की स्कॉलरशिप मिली है।
इस प्रतियोगिता काे सीमेंस फाउंडेशन ने स्पॉन्सर किया। इसमें 2146 स्कूल के 1600 छात्रों ने भाग लिया था। जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में हुए कॉम्पिटीशन में 19 नेशनल फाइनलिस्ट सलैक्ट हुए थे।
सीजोफ्रेनिया की जांच में मिलेगी मदद
-ट्विन सिस्टर ने टेक्सॉस के प्लानो में टीम प्राइज जीता।
-यह प्राइस उनके मेडिकल प्रोजेक्ट के लिए सालाना 17th सीमेंस मैथ, साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉम्पिटीशन में दिया गया है। -इससे सीजोफ्रेनिया की जांच में मिलेगी मदद।
-उन्होंने अपने प्रोजेक्ट में सीजोफ्रेनिया बीमारी होने से पहले ब्रेन स्केन और साइकेट्रिक जांच से उसका पता लगाने का तरीका बताया।
-भारतीय मूल के ही विनीत इदुपुगन्ति ने यह इनाम बायाेडिग्रेडिबल बैटरी के लिए जीता।
-इस बैटरी को इंटरनल ऑर्गन्स की जांच के लिए मुंह से अंदर डालने वाली मेडिकल डिवाइसेस में इस्तेमाल किया जा सकता है।
-विनीत ऑरेगॉन स्टेट के पोर्टलैंड में रहते हैं और हाईस्कूल फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं।
सीमंस फाउंडेशन ने छात्रों को सराहा
-सीमंस फाउंडेशन के सीईओ डैविड इत्जविलर का कहमा है कि 'बीसम बहनों और इदुपुगंती अपने एडवांस्ट मेडिकल नॉलेज और टेक्नोलॉजी से दुनियाभर के लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने में जुट गए हैं। इससे लोगों का इलाज करने और कई बीमारियों का पता लगाने में मदद मिलेगी।
इन हाईस्कूल फाइनल ईयर छात्रों को भी मिला इनाम
-इंडीविजुअल कैटेगरी कुछ और स्टूडेंट्स को भी स्कॉलरशिप मिली है।
-इलिनॉइस के टॉवर लेक्स के रहने वाले प्रणब शिवकुमार को 20 हजार डॉलर (करीब 13 लाख रुपए) मिले हैं।
-कैलिफोर्निया में लॉस एल्टोस के रहने वाले मनन शाह को 50 हजार डॉलर (करीब 34 लाख रुपए)।
-टेक्सॉस के प्लानो के रहने वाले प्रतीक कलाकुंतला को 30 हजार डॉलर (करीब 20 लाख रुपए)।
-हाईस्कूल फाइनल ईयर के स्ट्डेंट निखिल चीर्ला और कैलिफोर्निया में क्युपरटिनो की रहने वाली 10th ग्रेड की छात्रा अनिका चीर्ला को 50 हजार डॉलर (करीब 34 लाख रुपए) का टीम प्राइज मिला।
आगे की स्लाईड्स में देखिए तस्वीरें...
विनीत को बायोडिग्रेडिबल बैटरी पर काम करने के लिए स्कॉलरशिप मिली है।
मनन को 50 हजार डॉलर की स्काॅलरशिप मिली है।
निखिल चीर्ला और अनिका चीर्ला को 50 हजार डॉलर का टीम प्राइज दिया गया है।