कैलिफोर्निया में भारतीय स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, लूट के बाद मारी गोली

Update: 2017-11-16 13:06 GMT
कैलिफोर्निया में भारतीय स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, लुटेरों ने मारी गोली

कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में किराने की एक दुकान पर कथित रूप से चार हथियारबंद लुटेरों ने एक भारतीय स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उन चार लुटेरों में भारतीय मूल का एक व्यक्ति भी शामिल था।

स्थानीय अखबार फ्रेस्रोबी के मुताबिक, धरमप्रीत सिंह जस्सर (21 वर्ष) कैलिफोर्निया के फ्रेस्रो शहर में मंगलवार रात एक गैस स्टेशन के नजदीक किराने की दुकान में ड्यूटी पर था। इसी दौरान भारतीय मूल के एक व्यक्ति सहित चार हथियारबंद लुटेरे दुकान में लूटपाट करने के मकसद से घुसे। ऐसा बताया जा रहा है कि धरमप्रीत कैश काउंटर के पीछे छुप गया लेकिन नकदी और सामान लूटने के बाद वहां से जाते समय एक लुटेरे ने उसे गोली मार दी।

खबर के मुताबिक, जब एक ग्राहक दुकान में आया तो उसने धरमप्रीत का शव पड़ा देखा। इसके बाद इस पुलिस को जानकारी दी गई। धरमप्रीत मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था। वह अकाउटिंग का छात्र था। करीब तीन साल पहले छात्र वीजा पर वह अमेरिका आया था।

Tags:    

Similar News