International Yoga Day Video: इटली में योग दिवस के अवसर पर महिलाओं ने गाया संघ का प्रार्थना गीत, देखें वीडियो
International Yoga Day Video: सोशल मीडिया पर इटली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ इटालियन महिलाएं भारतीय परिधान साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं, साथ में महिलाएं आरएसएस की प्रार्थना गीत नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे गाती नजर आ रही हैं।
International Yoga Day: आज यानि मंगलवार 21 जून को भारत समेत दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। आज विश्व के कोने – कोने से योग दिवस की अद्भुत तस्वीरें सामने आईँ। भारत में भी ऐसे कई अद्भुत नजारे देखने को मिले। यूरोपीय देश इटली में भी योगा डे को लेकर लोगों में खासा क्रेज दिखा। सोशल मीडिया पर इटली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ इटालियन महिलाएं भारतीय परिधान साड़ी में नजर आ रही हैं।
वीडियो में RSS की प्रार्थना गीत गाती नजर आई महिलाएं
वीडियो में महिलाएं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रार्थना गीत नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे गाती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो इटली के तुरीन शहर का है। इसे योगा डे के रिहर्सल के मौके पर बनाया गया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। यहां देखें वीडियो –
पीएम मोदी ने कर्नाटक में मनाया योग दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 8वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस कर्नाटक के मैसुरू पैलेस ग्राउंड में 15 हजार लोगों के साथ मनाया। इस मौके पर पीएम मोदी ने योग की शुरूआत ताड़ासन, त्रिकोणासन और भद्रासन जैसे आसनों से की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग अब वैश्विक पर्व बन गया है। यह पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है। ऐसे में देश के 75 ऐतिहासिक केंद्रों पर एक साथ योग किया जा रहा है। यह भारत के अतीत को भारत की विविधिता के साथ एक सूत्र में पिरोने जैसा है।
यूपी में 75 हजार जगहों पर किया गया योग
इंटरनेशनल योगा डे (international yoga day) के मौके पर उत्तर प्रदेश में 75 हजार जगहों पर योगाभ्यास हुआ। वाराणसी में 85 गंगा घाटों पर योगा कार्यक्रम हुआ। BHU में छात्रों ने जलयोग किया।