ईरान का बड़ा बयान, वैश्विक तेल बाजार पर अमेरिका की धमकियों का असर नहीं

Update:2017-10-23 09:45 IST

तेहरान: ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजान नामदार जांगनेह का कहना है कि ईरान के अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान से वैश्विक तेल बाजारों पर असर नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: ईरान की माने तो इजरायल और सऊदी अरब लिखते है ट्रंप का भाषण

जांगनेह ने कहा, "तेल बाजार पर ट्रंप की टिप्पणी का असर नहीं होगा। यदि ट्रंप की धमकी का असर होता, तो इससे तेल की कीमतों में वृद्धि होनी चाहिए थी।"

यह भी पढ़ें: अमेरिका 1000 सेवानिवृत्त सैन्य पायलटों को वापस बुला सकता है

इस दौरान ईरान के वरिष्ठ कानून निर्माता हुसैन नकवी हौसेनी ने कहा कि ट्रंप का जीसीपीओए विरोधी रुख से तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़नी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका मतलब है कि ट्रंप के बयान बेअसर साबित हुए हैं।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिए ईरान परमाणु करार से अलग होने के संकेत

गौरतलब है कि ईरान के परमाणु समझौते का ट्रंप विरोध कर रहे हैं और इसे अमान्य घोषित करने की धमकी तक दे चुके हैं।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News