ईरानी विदेश मंत्रालय ने किया ऐलान: मिसाइल कार्यक्रमों पर नहीं होगी कोई वार्ता

 ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया है कि ईरान अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर छह वैश्विक शक्तियों से वार्ता के लिए तैयार है। सिन्हुआ के मुताबिक, समाचार एजेंसी आईआरएनए ने विदेश मंत्रालय;

Update:2017-10-07 11:22 IST

तेहरान: ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया है कि ईरान अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर छह वैश्विक शक्तियों से वार्ता के लिए तैयार है। सिन्हुआ के मुताबिक, समाचार एजेंसी आईआरएनए ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी के हवाले से बताया कि ईरान ने बार-बार इसका ऐलान किया है कि उसके रक्षा कार्यक्रमों पर कभी भी वार्ता नहीं होगी।

मोदी आज से गुजरात दौरे पर, PM बनने के बाद पहली बार जाएंगे वडनगर

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी ने कहा कि मिसाइल कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना ईरान का अधिकार है और वह अपने रणनीतिक एवं पारंपरिक रक्षा कार्यक्रमों के तहत इसे जारी रखेगा।

गौरतलब है कि शुक्रवार को पश्चिमी देशों की मीडिया ने किसी अज्ञात सूत्र के हवाले से बताया था कि ईरान ने छह वैश्विक शक्तियों से कहा है कि वह अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों पर चर्चा करने को तैयार है।

बच्ची से रेप को HC ने माना ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’, फांसी की सजा बरकरार

ईरान और अमेरिका के बीच ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर तनाव बना हुआ है। बीते कुछ महीनों में अमेरिका ने ईरान के मिसाइल परीक्षणों से संबद्ध कुछ ईरानी और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए।

ईरान की सेना और सरकारी अधिकारियों ने सर्वसम्मति से बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है।

Tags:    

Similar News