इराकी सेना से सीमा के पास से 9 गांवों को IS के चंगुल से छुड़वाया

Update: 2017-06-06 04:51 GMT

मोसुल: इराक के अर्धसैनिक बलों ने सोमवार को इराक-सीरिया सीमा के पास आतंकवादी संगठनों इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों से नौ गांवों को छुड़ाकर उस पर दोबारा नियंत्रण स्थापित कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सेना ने सीरियाई सीमा से लगभग 20 किलोमीटर दूर पूर्व में नौ गांवों को आईएस के चंगुल से आजाद करा लिया।

आगे...

बयान के मुताबिक, इस दौरान सुरक्षाबलों ने आईएस के 37 आतंकवादियों को मार गिराया और सुरक्षाबलों को रोकने का प्रयास कर रही चार आत्मघाती कारों को नष्ट कर दिया। सुरक्षाबलों ने शहर के भीतर और बाहर आईएस की कई चौकियों को नष्ट कर दिया।

सौजन्य:आईएएनएस

Tags:    

Similar News