आतंकी संगठन IS ने ऑनलाइन पत्रिका 'रूमियाह' का किया फारसी एडिशन शुरू

Update:2017-05-31 11:54 IST

रोम: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपनी ऑनलाइन पत्रिका 'रूमियाह" का फारसी भाषा में संस्करण शुरू किया है। ईरान की समाचार एजेंसी के मुताबिक, ईरानी लड़ाकों की भर्ती करने के लिए इस ऑनलाइन पत्रिका का फारसी संस्करण शुरू किया गया है।

आगे...

आईएस की मीडिया विंग अल-हयात ने सितंबर 2016 में कई भाषाओं में 'रूमियाह' का प्रकाशन शुरू किया था। इन भाषाओं में अंग्रेजी, फ्रांसीसी, जर्मन, रूसी, इंडोनेशियाई और उइगर की भाषाएं शामिल हैं।

सोजन्य:आईएएनएस

Tags:    

Similar News