जापान में आम चुनाव के लिए मतदान जारी, सोमवार को होंगे घोषित परिणाम

जापान में आम चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी है। ऐसा अनुमान है कि प्रधानमंत्री शिंजो एबे के सत्तारूढ़ गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा जबकि विपक्ष में बिखराव की स्थिति हो सकती है।

Update: 2017-10-22 04:16 GMT

टोक्यो: जापान में आम चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी है। ऐसा अनुमान है कि प्रधानमंत्री शिंजो एबे के सत्तारूढ़ गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा जबकि विपक्ष में बिखराव की स्थिति हो सकती है।

जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हालिया जनमत सर्वेक्षण में पता चला कि एबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और कोमीतो को संसद के निचले सदन में बहुमत मिलेगा।

यह भी पढ़ें: भारत 3 लाख युवाओं को ट्रेनिंग के लिए भेजेगा जापान, मिलेंगे रोजगार के मौके

दूसरी ओर, विपक्ष का मत दो पार्टियों में बंटेगा। सर्वेक्षण के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के बिखराव की खबरों के बाद इस तरह की स्थिति बनी है।

यह भी पढ़ें: जापान तट पर लापता 10 भारतीयों को नहीं ढूंढ सके नौसेना के विमान

मतदान रात आठ बजे तक चलेंगे और परिणाम सोमवार तक आ जाएंगे।

इस बार संसद के निचले सदन के लिए 1180 उम्मीदवार 465 सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जापानी कंपनी ने ‘एनीमोजी’ फीचर को लेकर एप्पल पर किया मुकदमा

बीते साल कानून में जो बदलाव किया गया था, उसके मुताबिक रविवार के चुनावों में निचले सदन के लिए पहली बार 18 व 19 साल के युवा भी मतदान कर रहे हैं।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News