Kabul Attack: धमाके से दहल उठा काबुल, रक्षामंत्री के घर को बनाया निशाना, ताबड़तोड़ फायरिंग में सभी आतंकी ढेर

Kabul Attack: काबुल एक बार फिर जोरदार धमाकों से दहल उठी। यहां मंगलवार को भीषण धमाका हुआ।

Report :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-08-04 07:30 IST

काबुल धमाका (फोटो- सोशल मीडिया)

Kabul Attack: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर जोरदार धमाकों से दहल उठी। यहां मंगलवार को भीषण धमाका हुआ। काबुल में रात 8 बजे हुआ बम धमाका कार बम द्वारा किया गया। इस बम धमाके में अफगान सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच जबरदस्त गोलाबारी करीब 4 घंटे तक चली। 

सूत्रों से सामने आई खबरों में बताया जा रहा है कि अफगान सुरक्षाबलों ने बम हमले में शामिल चारों हमलावरों को मौत के मुंह में ढकेल दिया। जानकारी ये भी दी जा रही है कि यह ब्लास्ट अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी के घर के नजदीक हुआ।

बड़ें मंत्री नेता बने निशाना

इस बारे में आई खबरों के अनुसार, ब्लास्ट के बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलाबारी भी हुई। काबुल के डिस्ट्रिक्ट 10 के शिरपुर में हुआ ये धमाका बहुत ही भयानकर था। यहां रक्षा मंत्री मोहम्मदी के अलावा अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति मार्शल अब्दुल राशिद दोस्तम भी रहते हैं। जिसकी वजह से यह इलाका हाई सिक्योरिटी वाले ग्रीन जोन में आता है। लेकिन इस इलाके को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा।

ऐसे में रक्षा मंत्री के घर में घुसते हुए हमलावर को देखा गया। इस पर सूत्रों के अनुसार, धमाके के बाद कुछ हमलावर रक्षा मंत्री के घर में घुसते भी नजर आए थे। लेकिन अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने ट्वीट कर कहा, चिंता ना करें, सब ठीक है।

ये भीषण हमला जिस इलाके में हुआ, वहां गेस्ट हाउस में अन्य कई बड़े सरकारी अफसर अधिकारी रहते हैं। साथ ही कुछ सांसदों के घर भी हैं। फिलहाल हमले के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबल यहां पहुंच गए। स्थितियों को काबू करने में लगे हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, आतंकी हमला रक्षा मंत्री के गेस्ट हाउस में हुआ था। लेकिन राहत की बात ये है कि इसमें रक्षा मंत्री के परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई। 

Tags:    

Similar News