पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के दफ्तर में गुरुवार (16 मार्च) को लेटर बम फटने की खबर सामने आई है। शुरुआती खबरों के मुताबिक आईएमएफ दफ्तर में कर्मचारी ने जैसे ही एक लिफाफे को खोला, उसमें जोरदार धमाका हो गया। धमाके के बाद आईएमएफ दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। धमाके में एक शख्स के घायल होने की भी खबर है।
इस घटना के बारे में एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा किसी और कोई नुकसान की कोई खबर नहीं है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह लेटर बम किसने भेजा था। उल्लेखनीय है कि पिछले दो सालों में फ्रांस लगातार इस्लामिक हमलों का शिकार बना है। पिछले महीने फ्रांस के उत्तरी हिस्से में स्थित एक परमाणु बिजली स्टेशन में भी विस्फोट हुआ था, जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई थीं।