अमेरिका में भीषण हादसा: आपस में टकराईं 100 गाड़ियां, मौतों से मचा हाहाकार

अमेरिका के टेक्सस के पास गुरूवार सुबह भयंकर हादसा देखने को मिला। इस हादसे में करीब 100 गाड़ियां एक दूसरे से टकराकर हादसे का शिकार हो गई।;

Update:2021-02-12 11:03 IST
अमेरिका के हाईवे पर 100 गाड़ियों की टक्कर, कई लोगों की मौत

अमेरिका : अमेरिका के टेक्सस के पास गुरूवार सुबह भयंकर हादसा देखने को मिला। इस हादसे में करीब 100 गाड़ियां एक दूसरे से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। बारिश के चलते बढ़ी फिसलन से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

मदद करने पहुंची आपातकालीन कर्मचारी

आपको बता दें, घटनास्थल पर जब स्थानीय लोग पहुंचे तो हादसे का शिकार हुए लोगों को मदद पहुंचाना उनकी क्षमता से बाहर था। फिसलन इतनी ज्यादा थी कि वे लोगों को बाहर निकाल नहीं पा रहे थे। जिसके चलते इस हाईवे को बंद कर दिया गया। रिचर्डसन में बर्फ और कम तापमान के कारण हुए हादसों के बाद आपातकालीन कर्मचारी फंसे हुए लोगों को बचाने और सफाई करते देखे गए।

ये भी देखें: चमोली के भयानक 96 घंटे: अचानक रुक गया रेस्‍क्‍यू, लगातार जुटी हुई थी पूरी टीम

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 75 से 100 वाहनों को बड़े पैमाने पर दुर्घटना हुई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। उन्होंने बताया की सर्दियों के तूफान के कारण ऐसा हुआ। हादसे की कुछ तस्वीरें देख कर पता लगाया जा सकता है कि गाड़ियों की टक्कर कितनी ज़ोरदार हुई होगी। सभी गाड़ियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ी दिखाई दे रही हैं और उन्हें अलग-अलग पहचानना मुश्किल है। हादसे की गंभीरता का पता इस बात से चलता है कि कई गाड़ियों की टक्कर आमने-सामने से हुई है यानी फिसलन इतनी ज्यादा थी कि ये पूरी तरह घूम गई थीं।

ये भी पढ़ें : आतंकियों पर एयर स्ट्राईक: सेना ने मार गिराए 18 आतंकवादी, मिली सबसे बड़ी जीत

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News