काबुल में आत्‍मघाती हमला, 10 की मौत, पैदल आए थे हमलावर

Update:2016-05-25 13:49 IST

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी में आत्मघाती हमला हुआ है। एक बम हमलावर ने अदालत के कर्मचारियों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला बोल दिया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा

-आज अफगान राजधानी में पैदल आए हमलावर ने वाहन के पास जाकर अपने शरीर पर बांधे विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया।

-विस्फोट शहर के पश्चिमी हिस्से में सुबह के व्यस्ततम समय पर हुआ।

-इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें अदालत के कर्मचारी और नागरिक दोनों शामिल हैं।

यह भी पढ़ें... J&K: श्रीनगर में दो घंटे में दूसरा आतंकी अटैक, तीन पुलिसवाले शहीद

किसी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

-अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

-काबुल पर पिछला बड़ा हमला 19 अप्रैल को हुआ था।

-तब एक भीषण विस्फोट में 64 लोग मारे गए थे और सैंकड़ों लोग घायल हो गए थे।

Tags:    

Similar News