हवाई हमलों से हिल गया शहर: बेमौत मारा गया इस्लामिक जिहाद का कमांडर
इजरायली सेना ने कहा इस हमले में चार बच्चे और एक पड़ोसी भी हमलों में घायल हुआ है। इस्लामिक जिहाद ने अता की हत्या के बाद दमदार जवाब देने की चेतावनी भी दी है।
नई दिल्ली: इज़राइल के सुरक्षा बलों ने मंगलवार को 'इस्लामिक जिहाद' ग्रुप के एक कमांडर को मार दिया है। जानकारी के अनुसार इस हमले के बाद गाजा पट्टी से जवाबी हमले हुए, जिसके चलते इज़राइल के प्रमुख शहरी इलाकों को बंद करना पड़ा।
ये भी पढ़ें— ब्राजील हुए रवाना पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, इस मुद्दे पर होगी बात
इज़राइल डिफेंस फोर्सेज और इज़राइल की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से मंजूर किए गए एक अभियान के तहत सुबह करीब साढ़े चार बजे निशाना बनाकर किए गए हमले में इस्लामिक जिहाद' ग्रुप के एक कमांडर बहा अबु अल अता(42) को मार गिराया गया।
— Conflict Intelligence Network ? (@ConflictTeam) November 12, 2019
इजरायली सेना ने कहा इस हमले में चार बच्चे और एक पड़ोसी भी हमलों में घायल हुआ है। इस्लामिक जिहाद ने अता की हत्या के बाद दमदार जवाब देने की चेतावनी भी दी है।
ये भी पढ़ें— सड़क पर मछलियां! लोगों में लूटने के लिए मची हायतौबा
बता दें कि इजरायल मेें पहले भी ऐसे हमले हुए हैं, फिलिस्तीन की तरफ से दागे गए रॉकेटों से दक्षिणी इजराइल में एक घर को नुकसान पहुंचने के बाद इजराइली विमानों ने गाजा पट्टी क्षेत्र में हमला किया था।