BRAZIL: पहली महिला प्रेसिडेंट डिल्‍मा रूसेफ हटाई गईं, माइकल टेमर ने संभाली कमान

साल 2014 के आम बजट में अवैध रूप से गड़बड़ी के आरोपों में घिरीं ब्राजील की पहली महिला प्रेसिडेंट डिल्‍मा रूसेफ को बुधवार को हटा दिया गया है। डिल्‍मा रूसेफ के खिलाफ सीनेट में महाभियोग चलाया जा रहा था। अब डिल्‍मा रुसेफ की जगह उनके प्रतिद्वंदी कंजरवेटिव पार्टी के नेता माइकल टेमर को ब्राजील का नया प्रेसिडेंट बनाया गया है। गौरतलब है की टेलर मई महीने से ही ब्राजील के कार्यवाहक प्रेसिडेंट थे। डिल्‍मा रूसेफ का प्रेसिडेंट पद से हटाये जाने के बाद उनका कहना था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। उन पर महाभियोग लगाकर लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है।

Update:2016-09-01 18:07 IST

ब्राजील: साल 2014 के आम बजट में अवैध रूप से गड़बड़ी के आरोपों में घिरीं ब्राजील की पहली महिला प्रेसिडेंट डिल्‍मा रूसेफ को बुधवार को हटा दिया गया है। डिल्‍मा रूसेफ के खिलाफ सीनेट में महाभियोग चलाया जा रहा था। अब डिल्‍मा रुसेफ की जगह उनके प्रतिद्वंदी कंजरवेटिव पार्टी के नेता माइकल टेमर को ब्राजील का नया प्रेसिडेंट बनाया गया है।

गौरतलब है की टेलर मई महीने से ही ब्राजील के कार्यवाहक प्रेसिडेंट थे। प्रेसिडेंट पद से हटाए जाने के बाद डिल्‍मा रूसेफ का कहना था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। उन पर महाभियोग लगाकर लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें ... PAK की दो पायलट ने रचा इतिहास, पहली बार बहनों ने साथ उड़ाया बोइंग-777

डिल्‍मा रूसेफ के पक्ष में पड़े 61 वोट

-बुधवार को हुई वोटिंग में 81 सीनेटरों ने डिल्‍मा रूसेफ को हटाने के पक्ष में, जबकि 61 सीनेटरों ने डिल्‍मा रूसेफ के पक्ष में वोट दिए।

-जरूरी दो-तिहाई बहुमत न मिल पाने पर डिल्‍मा रूसेफ अयोग्य घोषित हो गईं।

-इस तरह 68 साल की डिल्‍मा रूसेफ की 13 साल की लेफ्ट सरकार का भी अंत हो गया।

ब्राजील के नए प्रेसिडेंट ने कहा

-माइकल टेमर ने कैबिनेट से बजट तैयार करने, पेंशन सुधार और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करने का प्रस्ताव पेश करने को कहा है।

-शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर टेमर, चीन में जी-20 शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने जाएंगे।

Tags:    

Similar News