नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने ट्रंप, पुतिन बैठक का स्वागत किया

Update:2018-06-29 11:35 IST

ब्रसेल्स: उत्तरी अटलांटिक व्यापार संधि (नाटो) के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने गुरुवार को कहा कि वह अगले महीने अमेरिका और रूस के राष्ट्रपतियों की मुलाकात का स्वागत करते हैं। स्टोल्टेनबर्ग ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ (ईयू) सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा,"मैं राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन के बीच होने वाली बैठक का स्वागत करता हूं क्योंकि मैं वार्ता के संकेत पर विश्वास करता हूं।"

रूस के साथ बातचीत करने के लिए नाटो की नीति की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा,"हम नया शीत युद्ध नहीं चाहते। हम रूस को अलग-थलग नहीं करना चाहते। हम बेहतर रिश्ते बनाने के प्रयास करना चाहते हैं।"

सिन्हुआ के अनुसार, नाटो ने रूस के प्रति दो अलग-अलग दृष्टिकोण अपना रखे हैं जिसमें एक तरफ मजबूत रक्षा और प्रतिरोध शामिल है तो वहीं संबंधों को टूटने से रोकने के लिए राजनीतिक वार्ता का भी जिक्र है।

क्रेमलिन ने गुरुवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप 16 जुलाई को फिनलैंड की राजधानी हेल्सिंकी में शिखर बैठक करेंगे।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News