कोरोना: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली की अकड़ पड़ी ढीली, अब भारत से मांगी मदद

नेपाल कोविड-19 वैक्सीन एडवाइजरी कमिटी के कोऑर्डिनेटर डा. श्याम राज उप्रेती ने कहा है, 'अलग-अलग देशों और कंपनियों के करीब 15 वैक्सीन प्रदाता तीसरे फेज के ट्रायल से गुजर रहे हैं।

Update:2020-12-31 13:40 IST
केपी शर्मा ओली ने चितवन में कहा कि राम के जन्मस्थान में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। भगवान राम की मूर्ति का निर्माण पहले ही हो चुका है।

काठमांडू: नेपाल में भी कोरोना के केस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। जिसके बाद नेपाल अपनी 20 फीसदी जनसंख्या के कोविड वैक्सीन लगाने में भारत की मदद की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार तक भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल में कोरोना महामारी के चलते 1800 लोगों की डेथ हो चुकी है।

इसके अलावा कोरोना के कारण नेपाल में 2 लाख 60 हजार से अधिक लोगों के जीवन पर इस महामारी का असर पड़ा हैं।

बम धमाके में उड़ी कार: हवा में हुए परखच्चे, नहीं थम रहा हमलों का सिलसिला

कोरोना वायरस (फोटो:सोशल मीडिया)

नेपाल ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत से मांगी मदद

नेपाल द्वारा इस महामारी से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

इस काम में अब उसने भारत से मदद की मांग की है। सरकार ने अपनी 20 प्रतिशत जनता के वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार को एक पत्र लिखा है।

नेपाल वैक्सीन का पैसा भारत के माध्यम से देना चाहता है। भारत में दो वैक्सीन जिसमें ऑक्सफोर्ड का एस्ट्राज़ेने का भी शामिल है और स्वदेशी भारत बायोटेक वैक्सीन तीसरे फेज के ट्रायल की फ़ाइनल स्टेज पर पहुंच चुकी है।

नेपाली हेल्थ मंत्रालय के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया है कि 'हमने अपनी 20 प्रतिशत जनता के लिए जल्दी से जल्दी वैक्सीन खरीदने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया है।' नेपाल बाकी देशों से भी वैक्सीन प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है।

कोरोना वायरस (फोटो:सोशल मीडिया)

कोरोना स्ट्रेन: इस देश में आज से लागू किया गया अब तक का सबसे कठोर लॉकडाउन

नेपाल कोविड-19 वैक्सीन एडवाइजरी कमिटी के कोऑर्डिनेटर ने कही ये बात

नेपाल कोविड-19 वैक्सीन एडवाइजरी कमिटी के कोऑर्डिनेटर डा. श्याम राज उप्रेती ने कहा है, 'अलग-अलग देशों और कंपनियों के करीब 15 वैक्सीन प्रदाता तीसरे फेज के ट्रायल से गुजर रहे हैं।

हमारी सरकार ने लगभग सभी देशों को मदद करने के लिए लिखा है, अलग-अलग कंपनियों से भी वैक्सीन की खरीद-फरोख्त के लिए लिखा गया है।

नए साल में महातबाही: यहां फटी धरती, जमींदोज हुए कई मकान, इतने लोग लापता

Tags:    

Similar News