निसान के चेयरमैन कारलोस घोष्न वित्तीय अनियमितताओं में गिरफ्तार

Update:2018-11-19 17:33 IST
निसान के चेयरमैन कारलोस घोष्न वित्तीय अनियमितताओं में गिरफ्तार

नई दिल्लीः निसान मोटर कंपनी लि. के चेयरमैन कारलोस घोष्न को वित्तीय भ्रष्टाचार में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी योम्यूरी दैनिक ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर दी।

कांग्रेस ने पीएम पर बोला हमला, कहा- मोदी की भ्रष्टाचार की नौका डूबेगी

जापानी आटोमेकर ने कहा कि घोष्न ने कपनी के पैसे का अपने हित के लिए इस्तेमाल किया है।

कंपनी घोष्न और कुछ महीनों के लिए प्रतिनिधि निदेशक रहे ग्रेग केली के कार्यकाल की वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News