बाप रे बाप! इतनी ऊंचाई पर डांस कर इस युवक ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Update: 2020-02-25 09:34 GMT

पेरिस: दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया 26 साल के रेमी ऑवरार्ड ने। रेमी ऑवरार्ड ने पश्चिमी फ्रांस के चेटेलेरॉल्ट में उन्होंने हॉट एयर बैलून के ऊपर खड़े होकर सफर किया। ऐसा कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

26 साल के इस युवक ने बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस बैलून के ऊपर एक मेटल की कुर्सी रखी गई थी, जिस पर बैठकर शख्स को बैलेंस बनाना था। खास बात यह है कि जिस बैलून के ऊपर यह शख्स नाच रहा था, उसे उसके पिता चला रहे थे।

ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर देश के नक्शे वाला केक काटकर बुरे फंसे प्रधानमंत्री

रेमी ने समुद्रतल से 3280 फीट की ऊंचाई पर बैलून के ऊपर डांस कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, हॉट एयर बैलून के टॉप पर खड़े होकर इस तरह अभी तक किसी ने डांस नहीं किया है।

रेमी ऑवरार्ड ने बताया कि जब गुब्बारे में हवा भरी जा रही थी, उस वक्त सबसे ज्यादा दिक्कत हुई थी। हवा भरने के दौरान बैलेंस बनाना काफी चुनौती भरा था। रेमी ने कहा कि जमीन से काफी ऊपर अकेले हवाओं के बीच डांस करने का अनुभव बेहद अद्भुत था।

ये भी पढ़ें: चीन को लगा झटका: ट्रंप ने छोड़ा साथ, बना भारत का बड़ा साझेदार, जानिए क्यों?

Tags:    

Similar News