Covid Variant Omicron Updates : नेपाल ने हांगकांग सहित नौ देशों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया, जानें अन्य देशों ने क्या उठाए कदम
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Covid Variant Omicron) ने पूरी दुनिया को खौफ के साए में ला खड़ा किया है। इस वैरिएंट की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से जरूर हुई है लेकिन अब ये दुनिया के कई देशों में दस्तक दे चुका है।;
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Covid Variant Omicron) ने पूरी दुनिया को खौफ के साए में ला खड़ा किया है। इस वैरिएंट की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से जरूर हुई है लेकिन अब ये दुनिया के कई देशों में दस्तक दे चुका है। भारत के भी कर्नाटक राज्य में भी इस वायरस से पॉजिटिव दो लोगों की पुष्टि हुई है। यह वायरस विश्व के अन्य देशों में न फैले इसके लिए एहतियातन कई देशों ने ट्रैवल बैन, हवाई यात्राओं की नई गाइडलाइन आदि जारी करनी शुरू कर दी है।
ओमिक्रॉन प्रभाव से व्यापक यात्रा प्रतिबंधों की वापसी हो सकती है: IATA
दूसरी तरफ, इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा है कि कोविड -19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के अचानक उभरने से देशों को व्यापक यात्रा प्रतिबंध फिर से लगाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
जयपुर: दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के 4 सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए
हल ही में राजस्थान के जयपुर में एक परिवार के चार लोग, जिनमें दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो बच्चे भी शामिल हैं, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं, ताकि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन प्रकार की उपस्थिति की पुष्टि की जा सके।
हवाई निवासी में ओमिक्रॉन संस्करण की पुष्टि
हाल ही में किसी प्रकार के ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं रखने वाले एक अशिक्षित हवाई निवासी में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि की गई है। हवाई महामारी विज्ञानी डॉ. सारा केम्बले ने गुरुवार को बताया कि यह व्यक्ति एक साल पहले COVID-19 से संक्रमित हुआ था। वर्तमान में इसमें सिरदर्द, शरीर में दर्द और खांसी सहित 'हल्के से मध्यम' लक्षण दिखाई दे रहे थे।
सिंगापुर का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के दो यात्रियों के परीक्षण में प्रारंभिक तौर पर ओमिक्रॉन के लक्षण दिख रहे हैं। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के दो यात्रियों ने सिंगापुर में उतरने के बाद उनका covid -19 टेस्ट लिया गया। इनमें ओमिक्रॉन वेरियंट के प्रारंभिक रूप लक्षण दिख रहे हैं। वहां के मंत्रालय ने ने गुरुवार को कहा कि सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) की उड़ान एचक्यू 479 से दक्षिण अफ्रीका से सिंगापुर पहुंचे दो यात्रियों ने बुधवार को ओमिक्रॉन वेरियंट के लिए जो टेस्ट दिया, वह पॉजिटिव पाया गया।
इज़राइल में ओमिक्रॉन के तीसरे मामले की सूचना
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तीसरे मामले की सूचना दी है।
न्यूयॉर्क में ओमिक्रॉन के 5 मामलों की पुष्टि मामले
अमेरिकी मीडिया ने गवर्नर कैथी होचुल के हवाले से रिपोर्ट दी है, कि न्यूयॉर्क में Covid-19 के नए संस्करणओमिक्रॉन के पांच मामलों की पुष्टि हुई है।
अमेरिका ने अपने यहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के तीसरे मामले की पुष्टि दी
अमेरिका के कोलोराडो राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट का तीसरा मामला सामने आया है।
नेपाल ने हांगकांग सहित दुनिया के नौ देशों से आने वालों पर प्रतिबंध लगाया
इस क्रम में सबसे पहले बात पड़ोसी मुल्क नेपाल की करते हैं। नेपाल ने अपने यहां COVID19 के नए वायरस Omicron से बचाव के मद्देनजर हांगकांग सहित दुनिया के नौ देशों से आने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है।