पाक आर्मी चीफ राहिल शरीफ से चुनाव लड़ने का आग्रह, रावलपिंडी में लगाए गए पोस्‍टर

इन दिनों रावलपिंडी की सड़कों पर एक बार फिर से कुछ पोस्टर्स नजर आ रहे हैं। जिसमें 29 नवंबर को रिटायर हो रहे पाक आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ से चुनाव लड़ने की गुजारिश की गई है। पोस्टरों में अपील की गई हैं कि राहील 2018 में होने वाले आम चुनाव में बतौर उम्मीदवार उतरें। बैनर किसने लगाए हैं यह पता नहीं चल सका है।

Update: 2016-11-06 19:26 GMT

इस्लामाबाद: इन दिनों रावलपिंडी की सड़कों पर एक बार फिर से कुछ पोस्टर्स नजर आ रहे हैं। जिसमें 29 नवंबर को रिटायर हो रहे पाक आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ से चुनाव लड़ने की गुजारिश की गई है। पोस्टरों में अपील की गई हैं कि राहिल 2018 में होने वाले आम चुनाव में बतौर उम्मीदवार उतरें। बैनर किसने लगाए हैं यह पता नहीं चल सका है।

सरकारी अधिकारी सेवा छोड़ने के दो साल बाद तक सियासत में नहीं आ सकते हैं। ऐसे में बैनरों में अपील की गई है कि राहिल शरीफ के मामले में अनिवार्य अवधि को घटाया जाए। उन्होंने दावा किया कि शरीफ का चुनाव सेना और सरकार के बीच तनाव को खत्म कर देगा।

यह भी पढ़ें ... युद्ध की तैयारी में जुटे पाक के जनरल राहिल शरीफ, भारत के साथ खड़ा हुआ रूस

पहले भी लगे थे बैनर

-बता दें कि 60 साल के राहिल शरीफ के फेवर में पहले भी दो बार ऐसे ही बैनर लगाए जा चुके हैं।

-इसी साल जुलाई में भी लाहौर, इस्लामाबाद, कराची समेत देश के कई बड़े शहरों में पोस्टर लगाए गए थे।

-उस समय राहिल से रिटायर होने की बजाय मार्शल लॉ लगाने की अपील की गई थी।

यह भी पढ़ें ... पाक आर्मी चीफ राहिल शरीफ ने कहा- कश्मीर हमारे गर्दन की नस, हमें कोई नहीं हरा सकता

इस साल जनवरी में राहिल ने किया था रिटायरमेंट का ऐलान

-सेना ने अब तक बैनरों पर टिप्पणी नहीं की है।

-शरीफ ने अपनी लोकप्रियता के बावजूद जनवरी में ऐलान किया था कि वे अपना कार्यकाल बढ़ाना नहीं चाहते।

-इस साल के अंत तक वह अपना कार्यकाल खत्‍म होने पर पद छोड़ देंगे।

Tags:    

Similar News