पाकिस्तान में बिछी लाशें ही लाशें, भीषण सड़क हादसे में 30 की मौत, 40 से ज्यादा घायल
Pakistan Accident News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बस और ट्रक की टक्कर में 30 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा घायल हैं।;
बस और ट्रक की टक्कर (प्रतीकात्मक फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Pakistan Accident News: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक भयानक सड़क हादसे में महिलाएं और बच्चे समेत कम से कम 30 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 4 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। आशंका जताई गई है कि हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ भी सकती है।
दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुजफ्फरगढ़ के डेरा गाजी खान के पास तनुसा रोड पर एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बताय जा रहा है कि बस में करीब 75 यात्री सवार थे। इस हादसे में 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और इनमें से चार की हालत बेहद गंभीर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद मौके पर तुरंत राहत व बचाव का कार्य शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। हालांकि अस्पताल के चिकित्साकर्मियों का कहना है कि घायलों में से 18 की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है।
ईद पर जा रहे थे घर
बताया जा रहा है कि 75 यात्रियों को लिए बस तेज रफ्तार से बस सियालकोट से राजनपुर जा रही थी। जिला आपातकाल अधिकारी डॉ. नैय्यर आलम के मुताबिक, बस में सवार ज्यादातर लोग मजदूर थे, जो कि ईद के त्योहार पर छुटि्टयां मनाने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनके साथ यह हादसा हो गया।
मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
वहीं, दूसरी ओर इस घटना पर पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने दुख जताया है और कहा कि वे घटना पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने भी घटना को लेकर दुख प्रकट किया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।