#surgicalstrike2 के बाद पाकिस्तान ने रद्द की समझौता एक्सप्रेस

हवा में शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव अब जमीन पर भी दिखने लगा है। पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी है। आपको बता दें, समझौता एक्सप्रेस एक भारतीय- पाकिस्तान रेल सर्विस है। समझौता एक्सप्रेस 22 जुलाई 1976 को अटारी-लाहौर के बीच शुरू हुई थी।

Update: 2019-02-27 11:25 GMT

इस्लामाबाद : हवा में शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव अब जमीन पर भी दिखने लगा है। पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी है। आपको बता दें, समझौता एक्सप्रेस एक भारतीय- पाकिस्तान रेल सर्विस है। समझौता एक्सप्रेस 22 जुलाई 1976 को अटारी-लाहौर के बीच शुरू हुई थी। समझौता एक्सप्रेस अटारी-वाघा के बीच केवल तीन किमी का रास्ता तय करती है।

ये भी देखें : पाकिस्तान के इस मंत्री को नहीं पता ‘चींटी और जूते की दुश्मनी’ नहीं होती

अटारी से लेकर लाहौर तक रेल मार्ग पहले से मौजूद था, इसलिए समझौता एक्सप्रेस को शुरू करने में कोई विशेष रुकावट नहीं आई।

ये भी देखें : पाकिस्तान का पाला छोड़ भारत के साथ खड़ा होगा चीन, वजह खास है!

इस ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड चेंज नही होते। ट्रेन को शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों के ऊपर प्राथमिकता दी जाती है, ताकि ये लेट ना हो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इसका अलग प्लेटफ़ॉर्म है और विस्तृत सुरक्षा जांच के बाद ही प्लेटफार्म में प्रवेश करने दिया जाता है।

Tags:    

Similar News