पाकिस्तान के मंत्री फैयाज उल हसन फिर बने चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दांत से रिबन काटने का वीडियो

पाकिस्तान के पंजाब के एक विवादित मंत्री फैयाज उल हसन चौहान (Fayaz Ul Hassan Chohan) है जिसकी हरकत सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी का पात्र कर बनी हुई है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-09-02 20:54 IST

फैयाज उल हसन चौहान (फोटो- सोशल मीडिया) 

Islamabad : पाकिस्तान के कई मंत्रियों की अजीबो-गरीब हरकतों के किस्से तो पहले भी सुनने को मिले हैं। ऐसे में एक बार फिर पाक के पंजाब के एक विवादित मंत्री फैयाज उल हसन चौहान (Fayaz Ul Hassan Chohan) है जिसकी हरकत सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी का पात्र कर बनी हुई है।

दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जेल मंत्री और सरकार के प्रवक्ता एक दुकान का उद्घाटन करने गए थे। यहां उन्होंने अपने दांतों से ही रिबन काट कर उद्घाटन कर दिया। इसके बाद से ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विवादित मंत्री ने चर्चा का विषय

बता दें, पंजाब सूबे के मंत्री फैयाज उल हसन चौहान वही मंत्री हैं, जिन्होंने 2019 में हिंदुओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके चलते उन्हें अपने सूचना और सांस्कृतिक मंत्री पद तक से इस्तीफा देना पड़ा था। फिर बाद में पाक पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने उन्हें माफी देकर फिर से जेल मंत्री बना दिया था। अब इस वीडियो के बाद वो फिर से चर्चाओं में बने हुए हैं।

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब की जेल मंत्री फैयाज उल हसन चौहान लाहौर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। वहां पर दुकान के मालिक ने मंत्री फैयाज से दुकान का उद्घाटन करवाने के लिए रिबन लगा रखा था।

लेकिन जब वो पहुंचे तो एक व्यक्ति प्लेट में कैंची लेकर मंत्री जी के पास पहुंचा, पर एक-दो बार कोशिश करने पर उस कैंची से रिबन नहीं कट पाया। जिसके बाद मंत्री फैयाज उल हसन ने अपने दांतों से ही रिबन काट दिया। जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। 

Tags:    

Similar News