Pakistan: इमरान खान और उनके नेताओं पर एक्शन की तैयारी, चल सकता है राजद्रोह का केस
Pakistan: पाकिस्तान सरकार पूर्व पीएम इमरान खान, गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पैख्तूनख्वा के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला शुरू करने पर विचार कर रही है।;
Pakistan News: विपक्ष के साझा गठजोड़ के कारण चुनाव से पूर्व अपनी सत्ता गंवाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों सड़कों पर उतरे हुए हैं। खान लगातार अपनी रैलियों में पाकिस्तान की नई शहबाज शरीफ सरकार (Shehbaz Sharif Government) को ललकार रहे हैं। इमरान खान की अगुवाई में बढ़ते विरोध-प्रदर्शन (Imran Khan Protest) को देखते हुए शरीफ सरकार (Pakistan Government) ने अब उन पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार पूर्व पीएम इमरान खान, गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पैख्तूनख्वा के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला शुरू करने पर विचार कर रही है।
कैबिनेट की एक समिति की बैठक में हुई चर्चा
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह खान की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई बैठक में इमरान खान और अन्य के खिलाफ उनके आजादी मार्च के बाद राजद्रोह का अभियोग चलाने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। गौरतलब है कि उनके आजादी मार्च के दौरान राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में जमकर हिंसा हुई थी। पुलिस और इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों में जबरदस्त भिडंत देखने को मिली थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इस मार्च के दौरान जमकर आगजनी और तोड़फोड़ भी की गई थी।
पाकिस्तान सरकार पर समय से पहले चुनाव कराने के लिए दवाब के उद्देश्य से 25 मार्च को राजधानी इस्लामाबाद में आजादी मार्च निकाला गया था। हालांकि इमरान अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं रहे मगर इस्लामाबाद में इस मार्च के दौरान अफरातफरी की स्थिति बन गई। सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए सरकार खान और अन्य के खिलाफ उचित कार्रवाई के विकल्पों पर विचार कर रही है।
कैबिनेट कमेटी ने दिया सुझाव
सरकार द्वारा संचालित एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की एक खबर के मुताबिक, कमेटी को पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (Pakistan Tehreek‑e‑Insaf) के मार्च और देश पर हमला करने की साजिश के बारे में जानकारी दी गई। खबर में कहा गया कि कैबिनेट कमेटि ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान नियाजी, खैबर पैख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्रियों महमूद खान और खालिद मुर्शीद के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 124 ए के तहत राजद्रोह का मामला दर्ज करने पर विचार किया गया ।
आतंरिक मंत्री ने समिति के सबूतों के मद्देनजर इमरान खान के खिलाफ राजद्रोह (Treason) का मामला दर्ज करने की सिफारिश करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राजधानी को बंधक बनाने की साजिश रची गई थी और इमरान खान वहां मौजूद लोगों को अपने नफरत भरे भाषणों से उकसा रहे थे। बता दें कि पाकिस्तान में इन दिनों सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच की लड़ाई अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। पूर्व पीएम इमरान खान पर भाषायी मर्यादा को लांघने के आरोप लग रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।