Pakistan Parliament: पाकिस्तान की संसद में अभद्र भाषा का इस्तेमाल, जमकर हुई हाथापाई, महिला MP जख्मी
Pakistan Parliament: पाकिस्तान की संसद में मंगलवार को जमकर गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है।
Parliament of Pakistan: पाकिस्तानी नेशनल असेंबली (Parliament of Pakistan) में मंगलवार को उस समय हंगामा हुआ, जब पाकिस्तान की सत्तासीन पार्टी के सांसद और विपक्षी पार्टी के सांसदों ने एक-दूसरे पर हमला किया। पाकिस्तान की सत्तासीन पार्टी के सांसद अली नवाज खान (Ali Nawaz Khan) विपक्षी नेताओं (Opposition Leaders) के साथ झगड़ते तो देखे ही गए, साथ ही गाली-गलौज करते हुए भी नजर आए। पाकिस्तानी सांसद (Pakistani Parliament) में हुए इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहबाज शरीफ (Shahbaz Shari) के लगातार दूसरे दिन बोलने पर अली नवाज अवान और अन्य नेताओं ने अशब्दों का प्रयोग किया। हालांकि सांसद में इस तरह के बर्ताव को देखते हुए अन्य नेताओं ने परिस्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन अली नवाज अवान किसी नेताओं के बस में नहीं आए।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के सांसद में वित्त मंत्री शौकत तरीन (Finance Minister Shaukat Tarin) ने बजट पेश किया था, जिसकी चर्चा मंगलवार को होने थी। मंगलवार को पीटीआई के सांसद (PTI MP) ने अपना भाषण देना शुरू किया। अभी उनका भाषण शुरू ही हुआ था कि सांसद में मौजूद सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।
पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media)रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ (Sharif) ने विपक्ष के नेता इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) को 10 लाख से अधिक नौकरियों का वादा किया था। उन्होंने इस मुद्दे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, ''300 अरब डॉलर कहां हैं जिन्हें विदेश से देश वापस लाया जाना था?'' इस दौरान शरीफ ने पाकिस्तान से भ्रष्टाचार को खत्म करने के उनके दावों को 'खोखला' बताया, साथ ही प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना भी की।
इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इक कदर बढ़ गया कि बजट के पेपर्स संसद में उड़ती नजर आई। इतना ही नहीं, दोनों पक्षों के सांसदों ने एक-दूसरे को मारने तक का प्रयास किया और चिल्ला-चिल्लाकर गाली-गलौज करने लगे।
बताते चलें कि इस हंगामे में कई महिला सांसद जख्मी हुई है, जिसमें से एक है- पीटीआई की सांसद मालेका बुखारी (PTI MP Maleka Bukhari)। जानकारी के मुताबिक, कागज की चोट से सांसद मालेका बुखारी (Maleka Bukhari) की आंख जख्मी हो गए है।