Pakistan ने की हिंदू मंदिर की मरम्मत, विरोध प्रदर्शन के बाद एक्शन! मुस्लिम समुदाय ने की थी तोड़फोड़

Hindu Temple Repairs In Pakistan: पाकिस्तान के रहीम यार खान में तोड़े गए हिंदू मंदिर की मरम्मत कराकर प्रशासन ने हिंदुओं को सौंप दिया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-08-10 10:16 IST

मंदिर में तोड़फोड़ करते लोग (फोटो साभार- ट्विटर)

Hindu Temple Repairs In Pakistan: पाकिस्तान के रहीम यार खान के खानपुर इलाके के गणेश मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद बीते दिनों पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं ने जमकर प्रदर्शन किया। अपने साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ उठाते हुए अल्पसंख्यकों ने सरकार से इस मामले में एक्शन लेने की मांग की। अब लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने हिंदू मंदिर (Hindu Temple) की मरम्मत के बाद इसे हिंदू समुदाय के लोगों को सौंप दिया है। 

सरकारी अधिकारी ने सोमवार को हिंदू समुदाय को मंदिर सौपे जाने को लेकर जानकारी दी है। जिला प्रशासनिक अधिकारी खुर्रम शहजाद ने बताया कि स्थानीय हिंदू लोग अब जल्द ही मंदिर में पूजापाठ शरू कर सकते हैं। 

जानें क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि बीते हफ्ते पाकिस्तान के रहीम यार खान के खानपुर इलाके के गणेश मंदिर में मुस्लिम लोगों के एक गुट ने तोड़फोड़ (Temple Vandalism) की थी। साथ ही मंदिर को आग के हवाले भी कर दिया गया था। दरअसल, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोर्ट द्वारा 8 साल के एक बच्चे को जमानत देने के बाद मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया।

दरअसल, जिस 8 साल के बच्चे को गिरफ्तार किया गया था उसपर कथित तौर पर आरोप था कि उसने एक मदरसे की लाइब्रेरी में जानबूझ (Urinates on Library Floor) कर किताबों पर पेशाब किया था। लोगों के उन्माद को देखते हुए पुलिस ने बच्चे को पकड़ लिया था लेकिन हफ्ते भर बाद बाद उसे जमानत दे दी थी। बच्चे के रिहा होते ही भीड़ ने एक हिन्दू मंदिर में जम कर तोड़फोड़ की थी। भीड़ ने आरोप लगाया था कि बच्चे ने ईशनिंदा की है जिसकी पाकिस्तान में सजा मौत है।  

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। 

Tags:    

Similar News