रूस-पाकिस्तान बने चोर-चोर मौसेरे भाई, इस बड़ें प्लान को देगें मिलकर अंजाम

योजना को लेकर पाकिस्तानी सरकार के पेट्रोलियम मामलों के सलाहकार नदीम बाबर ने एक इंटरव्यू में ये जानकारी देते हुए कहा है, “पाकिस्तान की गैस वितरण कंपनी सुइ साउदर्न गैस कॉर्पोरेशन और सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड ने पाइपलाइन के लिए भूमि अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है। रूस की कंपनी मुख्यतः पाइपलाइन के निर्माण का कार्य करेगी।“

Update: 2020-12-18 08:50 GMT
रूस-पाकिस्तान बने चोर-चोर मौसेरे भाई, इस बड़ें प्लान को देगें मिलकर अंजाम

इस्लामाबाद: भारत का करीबी दोस्त रूस अब पाकिस्तान की ओर आकर्षित होता जा रहा है। बता दें कि रूस अब पाकिस्तान की परियोजना में बड़े स्तर पर निवेश करने जा रहा है, जिससे भारत को जोरदार इटका लग सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान अपने देश में 1100 किमी लंबी गैस पाइप लाइन का निर्माण करने की योजना बना रहा है, जिसमें रूस उसकी मदद करेगा। रूस और पाकिस्तान ने इस योजना के लिए एक समझौता किया है, जिसके तहत रूसी कंपनियां पाकिस्तान की राजधानी कराची से पंजाब प्रांत के कसूर तक लंबी पाइपलाइन का निर्माण कर लिक्विड प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगी।

पाक में बनने जा रहा है हजारों लंबी गैस पाइप लाइन

बताया जा रहा है कि रूसी कंपनियां पाकिस्तान की कराची के कासिम बंदरगाह से पंजाब प्रांत के कसूर तक गैस पाइप लाइन का निर्माण करेगी, जो 1122 किमी तक लंबी होगी। इस पाइपलाइन निर्माण के जरिए रूसी कंपनी लिक्विड प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगी। इस कार्य के लिए दोनों देशों के मध्य एक समझौता हुआ है। इस समझौते को लेकर पाकिस्तानी सरकार ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में उसने कहा है, “इस परियोजना से पाकिस्तान और रूस के बीच आर्थिक सहयोग के एक नए युग की शुरुआत होगी। पाकिस्तान में रूस का ये निवेश दोनों देशों के बीच बढ़ती करीबी का एक और संकेत है।“

यह भी पढ़ें: साइबर अटैक से हिल उठा ये देश, सिस्टम के अंदर मिले कई खतरनाक सॉफ्टवेयर्स

पेट्रोलियम मामलों के सलाहकार ने दी जानकारी

वहीं इस योजना को लेकर पाकिस्तानी सरकार के पेट्रोलियम मामलों के सलाहकार नदीम बाबर ने एक इंटरव्यू में ये जानकारी देते हुए कहा है, “पाकिस्तान की गैस वितरण कंपनी सुइ साउदर्न गैस कॉर्पोरेशन और सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन लिमिटेड ने पाइपलाइन के लिए भूमि अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है। रूस की कंपनी मुख्यतः पाइपलाइन के निर्माण का कार्य करेगी।“

इस योजना में रूस-पाक मिलकर करेंगे काम

जानकारी के मुताबिक, इस गैस पाइपलाइन परियोजना में पाकिस्तान की 51 से 74 फीसदी तक हिस्सेदारी होगी, जबकि बचे हुए हिस्से में रूस अपना योगदान देगा। माना यह भी जा रहा है कि इस योजना में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। दोनों देश ने इस समझौते को राजनीतिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा के साथ-साथ एक अहम कदम बता रहे हैं। बता दें कि रूस ने इससे पहले, ऑयल ऐंड गैस डिलवपमेंट कंपनी और पाकिस्तान स्ट्रीट मिल्स को स्थापित करने में भी मदद की थी।

यह भी पढ़ें: आया 30 हजार बार भूंकप: वजह है बेहद खतरनाक, सिर्फ 3 महीने में हुआ ऐसा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News