शिकागो में टेक ऑफ के दौरान विमान में लगी आग, किसी तरह बची 170 यात्रियों की जान

Update: 2016-10-29 08:36 GMT

शिकागो: शिकागो के एक अमेरिकन एयरलाइन्स विमान में देखते ही देखते आग लग गई। जिस वक्त इस विमान में आग लगी उस वक्त यह विमान टेकऑफ की तैयारी में था। आग लगने की वजह से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल था। जानकारी के मुताबिक टायर फटने की वजह से विमान में आग लगी थी।

टायर फटने की वजह से हुआ हादसा

फेडरल एविएसन एडमिन्ट्रेशन के प्रवक्ता एजिलाबेथ कोरी के मुताबिक, यह हादसा टायर के अचानक फट जाने की वजह से हुआ, जिसके बाद टेक-ऑफ रद्द कर दिया गया। हालांकि अमेरिकन एय़ऱलाइन्स ने एक बयान में कहा, कि विमान को 'इंजन संबंधी मैकेनिकल कारण के चलते' विमान को खाली करवाया गया।

जांच जारी

एयरलाइन ने बताया- प्लेन में 161 लोग थे और इसके क्रू के मेंबरों की संख्या थी नौ. हादसे के बाद एयरपोर्ट के दो रनवे बंद कर दिए गए। एफएए के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।

20 लोग हुए घायल

ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विमान में लगी आग को देख लोग विमान के इमरजेंसी गेट से नीचे उतर गए। इस हादसे में तकरीबन 20 लोग घायल हुए हैं। विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

अमेरिकन एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 383 का बोइंग B767 के साथ यह हादसा भारतीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह करीबन 4 बजे हुआ।

Tags:    

Similar News