PM मोदी को पहले से थी हरदीप निज्जर की हत्या की जानकारी, कनाडा ने लगाया बड़ा आरोप
India-Canada Relations: हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा की मीडिया ने बड़ा आरोप लगाया है।;
India-Canada Relations: भारत और कनाडा के बीच लम्बे समय से रिश्ते खराब चल रहे है। कनाडा की मीडिया आये दिन भारत पर खालिस्तानी आतंवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर बड़े आरोप लगा रही है। एक बार फिर कनाडाई मीडिया ने भारत पर आरोप लगाया है। 20 नवंबर यानी बुधवार को कनाडा के अखबार में एक रिपोर्ट छापी गई जिसमें देश के प्रधानमंत्री पर यह आरोप लगाया गया कि उन्हें निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पहले से पता था। जिसे आज भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से पूरी तरह ख़ारिज कर दिया गया।
कनाडाई मीडिया ने क्या लगाया आरोप
कनाडा के खबर के रिपोर्ट में एक अज्ञात कनाडाई राष्ट्र्रीय सुरक्षा अधिकारी की तरफ से यह दावा किया गया कि कनाडा में हुए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जानकरी भारत के शीर्ष नेतृत्व को पहले से थी। रिपोर्ट में कहा गया कि निज्जर की हत्या की साजिश की जानकरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को थी। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी थी। बता दें कि रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि कनाडा के पास इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है। कनाडा के अधिकारी ने भी इस मामले में कहा कि हमारे पास इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है। यह अकल्पनीय होगा कि भारत में तीन सीनियर राजनीतिक हस्तियों ने इस मामले में आगे बढ़ने से पहले अपने प्रधानमंत्री के साथ ऐसी टार्गेटेड हत्याओं को लेकर चर्चा नहीं की होगी।
भारत ने आरोपों को किया ख़ारिज
कनाडा की तरफ से लगे आरोपों को भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से ख़ारिज कर दिया गया। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा की तरफ से लगे आरोपों पर कहा, " हम आमतौर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, कनाडाई सरकार के एक सूत्र की ओर से कथित तौर पर अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना के साथ खारिज करना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं।” उन्होने अपने बयान में आगे कहा, “इस तरह के बदनाम करने वाले कैंपेन हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।”