Live | PM Modi US Visit : 'भारत-अमेरिका के लोकतंत्र में DNA, भेदभाव का सवाल ही नहीं', साझा बयान में बोले PM मोदी

PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बातचीत होने जा रही है।

Update:2023-06-22 19:53 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन (Social Media)

PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर अमेरिका में हैं। यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी व्हाइट हाउस (The White House) पहुंचे। पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी कैबिनेट से मुलाकात की।

बाइडेन ने कहा 'प्रधानमंत्री मोदी आपका स्वागत है।' पीएम मोदी ने जो बाइडेन से मुलाकात से पहले ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, आज की बातचीत का इंतजार कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा से भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे।'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है। इससे पहले पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। एयरपोर्ट पर भी उनका भव्य स्वागत हुआ। वाशिंगटन में एक कार्यक्रम में उन्होंने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (Jill Biden) के साथ शिरकत की। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा दिए गए प्राइवेट डिनर में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News