Quad Summit 2024: भारत 2024 में करेगा क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी ने की घोषणा

Quad Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में क्वाड देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक के बाद बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा, हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी।

Update: 2023-05-20 18:24 GMT
क्वाड देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक (Social Media)

PM Modi In Quad Summit Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार (20 मई) को जापान के हिरोशिमा में क्वाड देशों (QUAD Countries) के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit 2024) की मेजबानी करने में खुशी होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden), ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) और जापानी पीएम फूमियो किशिदा के साथ बैठक में पीएम मोदी बोले, 'इस क्वाड समिट में हिस्सा लेते हुए मुझे खुशी हो रही है।'

क्वाड की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये मंच वैश्विक भलाई, लोगों के कल्याण, समृद्धि तथा शांति की दिशा में प्रयास करना जारी रखेगा।' हिरोशिमा में क्वाड मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा, 'हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी।' Quad Summit 2024 की बैठक से पहले क्वाड नेता एक मंच पर नजर आए। पीएम मोदी, अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज और जापानी पीएम फूमियो किशिदा ने साथ-साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई।

PM मोदी- इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड विशेष मंच

क्वाड सदस्य राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'क्वाड समूह भारत-प्रशांत (Indo-Pacific) में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। कोई संदेह नहीं कि इंडो-पैसिफिक बिजनेस, इनोवेशन और विकास का इंजन है। हम एकमत हैं कि इंडो-पैसिफिक की सुरक्षा और सफलता केवल इस क्षेत्र के लिए ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के लिए महत्वपूर्ण है। रचनात्मक एजेंडा के साथ, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं।'

Tags:    

Similar News