मैं देश के भविष्य के लिए लड़ाई जारी रखूंगा, FBI जांच में सब साफ हो जाएगा-ट्रंप
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि एफबीआई के पूर्व निदेशक रॉबर्ट म्यूलर के नेतृत्व में की जा रही जांच से यह साबित हो जाएगा कि उनके राष्ट्रपति चुनाव प्रचार और रूसी हस्तक्षेप के बीच कई संबंध नहीं हैं। समाचार एजेंसी एफे ने गुरुवार को ट्रंप के हवाले से बताया, 'जैसा कि मैंने पहले कई बार कहा है, इस मामले की पूर्ण जांच से पुष्टि हो जाएगी जो हम पहले से जानते हैं। मेरे चुनाव प्रचार और इसमें विदेशी (रूस) हस्तक्षेप का कोई संबंध नहीं है।'
ट्रंप ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह मामला जल्द से जल्द खत्म हो जाएगा। मैं देश के लोगों और इसके भविष्य के लिए जरूरी मुद्दों के लिए लड़ना जारी रखूंगा।' न्याय विभाग ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की जांच के लिए एफबीआई की जांच की निगरानी के लिए बुधवार को म्यूलर को विशेष काउंसल नियुक्त किया था।
सौजन्य: आईएएनएस