Syria Civil War: पुतिन ने दी सीरियाई राष्ट्रपति असद को शरण, रूस ने कहा- मुश्किल वक्त में दोस्तों का साथ नहीं छोड़ते
Syria Civil War: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद अपना देश छोड़कर रूस में पनाह ले लिए हैं।;
Syria Civil War: सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के चलते वहां के राष्ट्रपति बशर अल असद सीरिया देश छोड़कर कल ही भाग गए थे। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि उन्होंने परिवार समेत रूस में शरण ले ली है। रूस के राष्ट्रपति ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को अपने देश में सुरक्षा प्रदान की है। इसी बीच रूस के राजदूत मिखाइल उल्यानोव की तरफ से एक बयान दिया गया है जिसमे कहा गया कि असद और उनका परिवार मॉस्को में है। रूस मुश्किल वक्त में अपने दोस्तों को धोखा नहीं देता। यह रूस और अमेरिका के बीच अंतर है।
जानकारी के लिए बता दें कि सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच देश में कब्जे की लड़ाई चल रही थी इसके बाद रविवार यानी कल विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया। और इस जीत की ख़ुशी सारे विद्रोही सड़कों पर मानते दिखे।
विद्रोही कब्जे के बाद देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति
सीरिया में विद्रोहियों द्वारा सारे बड़े शहरों समेत राजधानी पर कब्जे के बाद सीरिया के राष्ट्रपति बशल अल-असद को देश छोड़कर भागना पड़ा। राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने के बाद विद्रोहियों और वहां की आम जनता ने प्रेसिडेंटियल हाउस में घुसकर जमकर लूटपाट की। कुछ तस्वीरें भी वहां की सामने आई थी जिसमे बताया गया कि लोग प्रेसिडेंटियल हाउस से फर्नीचर और महँगी चीजे लेकर भाग रहे थे। बात दें कि इस दौरान लोगों ने भवन से लुइ वितां सहित कई महंगे आइटम लूट लिए। कई ब्रांडेंड कारों को भी लोगों ने लूट लिया।
रूस ने पहले भी की थी मदद
रूस नेबशर अल-असद की मदद पिछले नौ सालों से कर रहा है ताकि उनकी सत्ता बनी रहे। लेकिन अब सीरिया पूरी तरह से ख़त्म हो गया जिसकी मदद मॉस्को भी नहीं कर पा रहा है। असद का सीरिया में पतन होना रूस की प्रतिष्ठा पर बड़ा झटका है। बता दें कि साल 2015 में राष्ट्रपति असद को बचाने के लिए रूस ने हजारों सैनिक भेजें थे। रूस का इसके पीछे मकसद था कि वैश्विक शक्ति के रूप में खुद को स्थापित करना।