Rajender Meghwar: कौन हैं राजेंद्र मेघवार, जो बने पाकिस्तान के पहले हिंदू पुलिस अफसर

Rajender Meghwar: राजेंद्र मेघवार सिंध प्रांत के बेहद पिछड़े हुए क्षेत्र बदीन के रहने वाले हैं। पुलिस बल में शामिल होने के लिए मेघवार ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) पास की।;

Update:2024-12-10 17:42 IST

पाकिस्तान के पहले हिंदू पुलिस अफसर बने राजेंद्र मेघवार (न्यूजट्रैक)

Rajendra Meghwar: पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू ने पुलिस अफसर बनकर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से ताल्लुक रखने वाले राजेंद्र मेघवार ने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर सिविल सेवा परीक्षा में परचम लहराया है। सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान की पुलिस सर्विस (पीएसपी) में अफसर बन गये हैं। राजेंद्र को फैसलाबाद के गुलबर्ग क्षेत्र में असिस्टेंड पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर तैनात किया गया है। राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान के पहले हिंदू पुलिस अफसर बन गये हैं।

कौन हैं राजेंद्र मेघवार (
Who is Rajendra Meghwar)

पाकिस्तान दुनिया का पाँचवाँ सर्वाधिक आबादी वाला देश है। साल 2023 की जनगणना के मुताबिक, 240 मिलियन (24 करोड़) से ज्यादा की आबादी वाले देश में हिंदू मात्र दो फीसदी ही हैं। इस दो फीसदी आबादी में से एक राजेंद्र मेघवार ने कीर्तिमान रच दिया है। उन्हें पाकिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक फैसलाबाद के गुलबर्ग क्षेत्र में बतौर एएसपी तैनात किया गया है। राजेंद्र मेघवार सिंध प्रांत के बेहद पिछड़े हुए क्षेत्र बदीन के रहने वाले हैं।


पुलिस बल में शामिल होने के लिए मेघवार ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) पास की। मेघवार को यह लगता है कि पुलिस बल में रहते हुए ही वह जनता की समस्याओं से सीधे सरोकार कर सकेंगे। जो अन्य विभागों में असंभव है। पाकिस्तान के फैसलाबाद में पुलिस बल के इस प्रमुख पद पर किसी हिंदू की यह पहली नियुक्ति है। मेघवार के साथ ही रूपमति नाम की एक हिंदू महिला ने भी सिविल सर्विस की परीक्षा पास की है। रूपमति की नियुक्ति विदेश विभाग में होगी।

वरिष्ठ अफसरों को मेघवार की नियुक्ति पर गर्व

पुलिस बल में राजेंद्र मेघवार की एएसपी पद पर नियुक्ति को उनके सहकर्मियों ने सकारात्मक रूप से देखा। उनकी नियुक्ति को लेकर पुलिस अधिकारियों का यह मानना है कि राजेंद्र मेघवार के पुलिस बल में शामिल होने के बाद न केवल कानून-व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि अल्पसंख्यक समुदायों की समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा। जिससे पुलिस बल पर लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने राजेंद्र मेघवार की नियुक्ति पर गर्व जताया है।

Tags:    

Similar News