Russia News: मॉस्को में धमाका, रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ इगोर किरिलोव की मौत

Russia News: धमाका राष्ट्रपति भवन से केवल सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाके के लिए 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था।;

Report :  Network
Update:2024-12-17 14:54 IST

Russia News: Nuclear defense chief Igor Kirillov (Pic:Social Media)

Russia News: मॉस्कों में हुए एक धमाके में रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की मौत हो गई है। वह राष्ट्रपति पुतिन के काफी करीबी माने जाते थे। यह शक्तिशाली धमाका राष्ट्रपति भवन से सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ। यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने इस घटना को अंजाम देने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इगोर किरिलोव अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे कि इसी दौरान पास में ही पार्क किए गए एक स्कूटर में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। इस घटना में इगोर किरिलोव के साथ-साथ उनके असिस्टेंट की भी मौत हो गई। इगोर को अप्रैल 2017 में न्यूक्लियर फोर्सेज का प्रमुख बनाया गया था। वह इससे पहले देश के रेडिएशन, केमिकल और जैविक हथियारों जैसे विभाग के प्रमुख भी रह चुके हैं।

बता दें कि यह धमाका राष्ट्रपति भवन से महज सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। बताया जा रहा है कि इस धमाके के लिए 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था। इस संबंध में आपराधिक हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

रूस लेगा इसका बदला

कहा जा रहा है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि बिल्डिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि काफी अच्छी तहर से प्लान करने के बाद इस धमाके को अंजाम दिया गया है। लेकिन इगोर किरिलोव की हत्या का बदला लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किरिलोव एक युद्ध अपराधी थे और यूक्रेन के टारगेट पर थे। उन्होंने यूक्रेनी सेना पर प्रतिबंधित केमिकल का इस्तेमाल करने के आदेश दिए थे। यह अंत है, उस शख्स ने जिसने यूक्रेनियों को मारा है।

ब्रिटेन ने इसी साल अक्टूबर में इगोर पर बैन लगाते हुए उन पर यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निगरानी का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत का मलबा पड़ा हुआ है और खून से सने हुए दो शव मलबे के बीच पड़े हुए है। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है।

Tags:    

Similar News