Russia Ukraine Crisis: फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए यूक्रेन पहुंचा दूसरा विमान, रोमानिया की Bucharest में किया लैंड
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेनी वायुसीमा बंद होने के कारण भारत सरकार (Indian government) यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों के जरिए अपने नागरिकों को वहां से निकाल रही है।
New Delhi: युद्धग्रस्त यूक्रेन (Russia Ukraine War) में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों (Airlift Indian citizens) को निकालने की कवायद जारी है। यूक्रेनी वायुसीमा बंद होने के कारण भारत सरकार (Indian government) यूक्रेन के पड़ोसी मूल्कों के जरिए अपने नागरिकों को निकाल रही है।
इसे लेकर भारत सरकार हंगरी (Hungary), रोमानिया (Romania), पोलैंड (Poland) और स्लोवाक गणराज्य (Slovak Republic) के साथ बात कर चुकी है। इसी क्रम में आज एयर इंडिया (Air India) एक औऱ विमान रोमानिया के बुखारेस्ट ( Bucharest) पहुंच चुका है। ये फ्लाइट आज शाम तकरीबन 4.15 बजे नई दिल्ली से बुखारेस्ट के लिए उड़ान भरी थी।
सुबह 7.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगा विमान
मिली जानकारी के अनुसार, विमान रविवार सुबह 7.40 बजे वापस नई दिल्ली पहुंचेगा। इसके अलावा बुखारेस्ट से एक और विमान रविवार रात 1.50 बजे दिल्ली लैंड करेगा। प्राप्त सूचना के मुताबिक रोमानिया से आने वाले दोनों विमान में कुल 490 भारतीय नागरिक होंगे। इनमे अधिकतर छात्र शामिल हैं।
रेस्क्यू मिशन पर बोले विदेशमंत्री
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (Indian External Affairs Minister S Jaishankar) ने यूक्रेन में भारतीय छात्रों को निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि हम उनकी वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमारी टीमें 24 घंटे जमीन पर काम कर रही है। हम इस दिशा में प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस अभियान का व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। दरअसल, यूक्रेनी वायुसीमा बंद (Ukrainian airspace closed) होने के कारण पहले भारतीय नागरिकों को पड़ोस के मूल्कों में लाया जा रहा है। फिर उन्हें विशेष विमान से भारत भेजा जा रहा है।
वंदे भारत मिशन के तहत इन उड़ानों का संचालन
एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक वंदे भारत मिशन के तहत इन उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के जरिए अब तक 400 छात्र भारत पहुंच चुके हैं। इसके अलावा आज एक औऱ एयर इंडिय़ा का विमान 219 भारतीय छात्रों को लेकर रोमानिया से मुंबई के लिए निकल चुका है। अब भी यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। इस बीच विभिन्न राज्य सरकारों ने अपने राज्य के छात्रों के यात्रा का पूरा खर्चा उठाने का ऐलान किया है।