Russia-Ukraine Crisis: संयुक्त राष्ट्र संघ का दावा, रूस के साथ युद्ध के बीच 6 लाख यूक्रेनी नागरिकों ने छोड़ा देश
Russia Ukraine Crisis: इस बीच यूक्रेन में मौजूदा युद्ध हालातों के मद्देनजर लाखों की संख्या में यूक्रेनी नागरिकों ने अपना देश छोड़ दिया है। ये सभी अब पड़ोसी देशों की ओर रूख कर रहे हैं, ताकि वो सुरक्षित रूप से अपना जीवन जी सकें।;
united nations claims 6 lakh ukrainian citizens left his country
Russia-Ukraine Crisis : रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग ( Russia-Ukraine War) की वजह से हालात दिनों दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच पैदा हुई तनाव की स्थिति थमने का नाम नहीं ले रही। एक ओर रूसी सेना (Russian army) लगातार यूक्रेन (Ukraine) पर हमलावर होते हुए देश के कई शहरों को निशाना बना चुकी है। वहीं, दूसरी ओर यूक्रेनी सेना (Ukrainian army) भी अपनी सैन्य क्षमता के अनुरूप रूसी हमलों का सामना करती नजर आ रही है।
इस बीच यूक्रेन में मौजूदा युद्ध हालातों के मद्देनजर लाखों की संख्या में यूक्रेनी नागरिकों ने अपना देश छोड़ दिया है। ये सभी अब पड़ोसी देशों की ओर रूख कर रहे हैं, ताकि वो सुरक्षित रूप से अपना जीवन जी सकें।
यूक्रेनी कर रहे पोलैंड और रोमानिया का रूख
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा जारी एक रिपोर्ट (Report) की मानें तो रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अब तक करीब 6 लाख से अधिक यूक्रेनी नागरिकों ने अपना देश छोड़ दिया है। ये सभी अब यूक्रेन के पड़ोसी देश खासकर पोलैंड (Poland) और रोमानिया (Romania) का रूख किया है। संयुक्त राष्ट्र संघ की ही मानें, तो कुल 6 लाख से अधिक लोग जिन्होंने यूक्रेन छोड़ा है उनमें करीब 4 लाख नागरिक पोलैंड की ओर पहुंच गए हैं। वहीं, दूसरी ओर रोमानिया की सीमा पर भी यूक्रेनी नागरिकों की लंबी कतार देखी जा सकती है।
बदतर होते हालात
यूक्रेन के हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे में युद्ध को लेकर दोनों देशों के बीच आयोजित बैठक का कोई सकारात्मक पहलू निकालकर सामने नहीं आया। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रदर्शित रिपोर्ट की मानें तो रूसी हमले में अबतक यूक्रेन के 136 नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर यूक्रेनी सरकार के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा करीब 352 है।