Russia-Ukraine War : रूस की चेतावनी, जल्द हथियार डाल दो, यूक्रेन ने दिया ये जवाब
Russia-Ukraine Conflict: रूस की इस धमकी पर यूक्रेन ने भी पलटवार किया है। रूसी हमले में तबाह हुआ यूक्रेन उसके सामने हथियार डालने से साफ इनकार कर दिया है।
Russia-Ukraine Conflict : रूस और यूक्रेन के बीच चल रही भीषण लड़ाई को लेकर अब तक किसी नतीजे पर पहुंचा नहीं जा सका है। तमाम वैश्विक दबावों और कूटनीतिक प्रयासों के बावजूद शांति का मार्ग प्रशस्त नहीं हो पाया है। वहीं, दोनों पक्षों के आक्रामकता में भी कोई कमी आती नजर नहीं आ रही है। यूक्रेन पर बमों की बारिश करने वाले रूस ने एक बार फिर यूक्रेन को हथियार डालने की चेतावनी दी है। रूस ने यूक्रेन सेना को धमकाते हुए कहा, कि वो जल्द से जल्द हथियार डाल दे, अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
रूस की इस धमकी पर यूक्रेन ने भी पलटवार किया है। रूसी हमले में तबाह हुआ यूक्रेन उसके सामने हथियार डालने से साफ इनकार कर दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के सलाहकार ओलक्सिय एरिस्टो विच ने कहा, कि रूसी धमकी को नकारते हुए कहा कि रूस कभी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा, हम अपनी आखिरी सांस तक मुकाबला करेंगे।
यूक्रेन में तेज हुआ रूसी हमला
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कथित यूक्रेन ऑपरेशन में रूसी सेना को जबरदस्त नुकसान हुआ है। अपने से कहीं अधिक कमजोर देश के खिलाफ सैन्य अभियान चलाने वाली रूसी सेना के इस हाल की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। हाल ही में काला सागर में रूसी युद्धपोत मस्कोवा का डूबना रूस के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी शर्मिंदगी बना। बौखलाए रूस ने अब यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। रूस ने दावा किया है कि एक रात में यूक्रेन के 1200 से ज्यादा ठिकाने को नेस्तनाबूद किया गया है। रूस ने यह भी दावा किया है कि यूक्रेन के मिग 29 विमान को दोनेत्स्क क्षेत्र में मार गिराया गया है।
बड़े हमले की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस पूर्वी यूक्रेन के डोनबास इलाके में बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। दरअसल ये वो इलाका है जहां पहले से ही यूक्रेनी सेना रूस समर्थित यूक्रेन के विद्रोही गुटों से जंग लड़ रही है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी कहा है कि रूस डोनबास इलाके में फिर से बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। यहां रूसी सैनिकों और हथियारों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
जेलेंस्की को यूरोपीय यूनियन से सहारा
बता दें कि, नाटो द्वारा सदस्य बनाए जाने से इनकार किए जाने के बाद काफी निराश और हताश नजर आ रहे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को यूरोपीय यूनियन से सहारा मिलता नजर आ रहा है। जेलेंस्की ने यूरोपियन यूनियन (EU) की मेंबरशिप के लिए फॉर्म भरा है। ईयू की तरफ यूक्रेन के बढ़ते कदम ने रूस को और भड़का दिया है। रूस ने बीते 24 घंटे में यूक्रेन के कुल 315 ठिकानों पर हमले किए। इसमें रूसी हमले से अब तक सुरक्षित रहा शहर लीव भी शामिल है। लीव पर हुए हमले में सात लोगों की मौत हो गई।