Russia-Ukriane Crisis: 24 वर्षीय महिला पायलट ने यूक्रेन से 800 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला
Russia Ukraine war : यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाके से 800 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया।;
Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के मद्देनज़र भारी संख्या में भारतीय छात्रों सहित कई नागरिक अभी भी युद्ध ग्रस्त इलाकों में फंसे हुए हैं। ऐसे में उनको सुरक्षित रूप से बाहर निकालने को लेकर कवायद जारी है, भारत सरकार द्वारा इस संबंध में जारी ऑपरेशन गंगा के तहत भारी संख्या में यूक्रेन में फंसे नागरिकों को भारत लाया जा सका है और अभी भी यह ऑपरेशन पूरी क्षमता के साथ जारी है।
800 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
इस बीच एक बेहद युवा और बहादुर भारतीय पायलट को लेकर चर्चाएं बेहद ही तेज है, जिसमें अपनी साहस और शौर्य का परिचय देते हुए यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाके से अबतक 800 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला है। 24 वर्षीय इस महिला पायलट का नाम महाश्वेता चक्रवर्ती है। महाश्वेता ने यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड और हंगरी से उड़ान भरते हुए करीब 800 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से वापस भारत में अहम भूमिका निभाई है।
भारत सरकार द्वारा जारी ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक करीब 20 हजार से अधिक भारतीयों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश के कई नागरिकों को भी सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया है। इस संबंध में नेपाल और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने भारत सरकार और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तहे-दिल से शुक्रिया अदा किया है।
उड्डयन क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव
आपको बता दें कि महाश्वेता चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की रहने वाली हैं तथा साथ ही वह भाजपा राज्य (पश्चिम बंगाल) महिला मोर्चा की अध्यक्ष तनुजा चक्रवर्ती की बेटी हैं। महाश्वेता महामारी के दौरान वंदे भारत मिशन का भी हिस्सा थीं, उन्हें उड्डयन क्षेत्र में 4 वर्षों का अनुभव है। वंदे भारत मिशन के दौरान महाश्वेता ने विदेशों से ऑक्सीजन और वैक्सीन पहुंचाने का काम किया था। महाश्वेता चक्रवर्ती ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड्डयन अकादमी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।
महाश्वेता ने अपने साहस का परिचय देते हुए युद्धग्रस्त यूक्रेन की सीमा से उड़ान भरते हुए अपरिहार्य स्थितियों में सुरक्षित रूप से अबतक करीब 800 भारतीयों को बाहर निकाला है। महाश्वेता चक्रवर्ती की इस साहस की हर तरफ सराहना की जा रही है।