काबुल: शिया मस्जिद में विस्फोट, 28 लोगों की मौत, 45 घायल
अफगानिस्तान की राजधानी में सोमवार को शिया समुदाय की एक मस्जिद में भीषण विस्फोट हुआ। जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई और 45 से जयादा लोग घायल हो गए।;
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को शिया समुदाय की एक मस्जिद में भीषण विस्फोट हुआ। जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए। काबुल पुलिस सीआईडी चीफ फिरदौन ओबैदी के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के अंदर खुद को उड़ाकर इस घटना को अंजाम दिया है।
शहर के पश्चिमी इलाके में स्थित बाकिर-उल-उलूम मस्जिद में धमाके के समय बड़ी संख्या में लोग मुहर्रम के 40 दिन बाद होने वाले अरबाइन मनाने के लिए इकठ्ठा थे। बताया जा रहा कि जिस समय धमाका हुआ उस समय लोग नमाज पढ़ रहे थे। धमाके की तेज आवाज के साथ खिडकियों के शीशे टूट गए और हडकंप मंच गया।
यह भी पढ़ें ... पाकिस्तान: शाह नूरानी दरगाह में धमाका, 52 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
बता दें कि इससे पहले मुहर्रम के दौरान अफगानिस्तान में आईएस के दो धमाकों में 32 लोग मारे गए थे। उससे पहले जुलाई में शिया हजारा समुदाय को निशाना बनाकर किए गए आईएस के एक हमले में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि तालिबान और आईएस शिया समुदाय को निशाना बनाकर अक्सर हमले करता रहता है।