खूबसूरत वैज्ञानिक की कुर्बानी: वैक्सीन के लिए उठाया बड़ा कदम, दुनिया कर रही सलाम

कोरोना वायरस की वैक्सीन जल्द से जल्द आए, इसका सभी को इंतजार है। ऐसे में एक वैज्ञानिक जोकि 22 साल की है, उसका कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन पर रिसर्च के लिए वह खुद कोरोना संक्रमित होने को तैयार है।;

Update:2020-08-16 17:07 IST
खूबसूरत वैज्ञानिक की कुर्बानी: वैक्सीन के लिए उठाया बड़ा कदम, दुनिया कर रही सलाम

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वैक्सीन जल्द से जल्द आए, इसका सभी को इंतजार है। ऐसे में एक वैज्ञानिक जोकि 22 साल की है, उसका कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन पर रिसर्च के लिए वह खुद कोरोना संक्रमित होने को तैयार है। वैज्ञानिक सोफी रोज नाम की युवती का कहना है कि कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने के लिए वह अपनी मौत का छोटा सा खतरा ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें... हादसे से कांपा यूपी: जमीन में दबे मजदूर, भरभराकर गिरी इमारत

खतरा उठाने को तैयार

जान जोखिम में डालने वाली सोफी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि वैक्सीन मिलने से लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है, इसीलिए वह खतरा उठाने को तैयार हैं।

ऑस्ट्रेलिया की सोफी ने कोरोना वैक्सीन की रिसर्च में तेजी लाने के लिए 1DaySooner नाम का कैंपेन शुरू किया है और विभिन्न देशों से अपील कर रही हैं कि जल्दी वैक्सीन तैयार करने के लिए ह्यूमन चैलेंज ट्रायल शुरू किया जाए। ह्यूमन चैलेंज ट्रायल के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले वॉलेंटियर्स को जानबूझकर संक्रमित भी किया जाता है।

ये भी पढ़ें...बच्ची बनी मिसाल: तिरंदाजी में बनाया ऐसा अद्भुत रिकॉर्ड, बड़े-बड़े खिलाड़ी भी फेल

अपना शरीर सौंपने को तैयार

इसके साथ ही स्टैंफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट सोफी का कहना है कि अगर इलाज तलाशने की संभावना है तो वह अपना शरीर सौंपने को तैयार हैं।

इस बारे में उन्होंने कहा कि एक दिन वह सोच रही थीं कि वह अपने बेस्ट फ्रेंड को किडनी डोनेट कर देंगी, लेकिन फिर ख्याल आया कि अगर वह कोरोना के ह्यूमन चैलेंज ट्रायल में शामिल होती हैं तो लाखों लोगों को फायदा होगा।

आगे सोफी ने कहा कि दुनिया के तमाम देशों में कोरोना का असर हो रहा है। आर्थिक बर्बादी हो रही है और लाखों लोग मर रहे हैं या बीमार हैं।

ये भी पढ़ें...गद्दार पाकिस्तान: ISI यहां तैयार कर रहा आतंकी, भारत के खिलाफ बड़ी साजिश

सोफी की इस मुहिम के चलते

वैक्सीन के ट्रायल को लेकर सोफी का कहना है कि अगर वैक्सीन के ट्रायल से ये पता चलता है कि ये सिर्फ युवाओं के लिए प्रभावी होगी, तब भी फायदा होगा। युवा आराम से काम पर जा सकेंगे और इकोनॉमी बेहतर हो सकेगी।

आपको बता दें कि सोफी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में क्लिनिकल कैंसर रिसर्चर का काम कर रही थीं। महामारी के दौर में मई में 1DaySooner कैंपेन शुरू करने से पहले उन्होंने रिसर्चर का काम छोड़ दिया।

सोफी की इस मुहिम के चलते अब तक 1DaySooner कैंपेन के साथ 151 देशों के 33 हजार वॉलेंटियर्स ह्यूमन चैलेंज ट्रायल में शामिल होने के लिए अपना नाम दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें...भारतीय जवान की लाश: पाकिस्तान सीमा से था लापता, परिवार में मातम का माहौल

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News