तेहरान: ईरान के पेट्रोलियम मंत्रालय ने पुष्टि करते हुए कहा है कि दक्षिण कोरिया ने ईरान से होने वाले तेल आयात पर रोक लगा दी है। मंत्रालय के मुताबिक, "बीते तीन महीनों से दक्षिण कोरिया, ईरान से तेल आयात नहीं कर रहा है।"
मंत्रालय के सार्वजनिक संबंध प्रबंधक कासरा नौरी ने कहा, "अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद दक्षिण कोरिया पहला देश है, जिसने ईरान से तेल आयात रोक दिया है।"
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के प्रतिबंध लगाने की धमकी से पहले दक्षिण कोरिया, ईरान से प्रतिदिन 180,000 बैरल तेल का आयात करता था।
वैश्विक उथल-पुथल के बावजूद व्हाइट हाउस ने पिछले महीने ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिया था।
--आईएएनएस