श्रीलंका: विक्रमसिंघे ने फिर से सिर उठा रहे आईएस को कुचलने की शपथ ली
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि इस तरह के आतंकवाद का अंत हो गया। अब हमें आतंकवाद रोधी कुछ ठोस कदम उठाने होंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि देश को दोबारा आतंकवाद का दंश न झेलना पड़े।’’;
कोलंबो: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश में फिर से सिर उठाने का प्रयास कर रहे इस्लामिक स्टेट आतंकवाद को कुचलने की शपथ ली है। उन्होंने देश की जनता से चरमपंथ और धार्मिक मतांधता का समर्थन नहीं करने की अपील की।
ये भी देंखे:TV शो ‘नागिन’ के बाद करणवीर बोहरा की नई फिल्म को पोस्टर रिलीज, तारीख हुई तय
कोलंबो पेज की खबर के अनुसार, शनिवार को टेंपल ट्रीज में सिविल सोसायटी और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षाबल और पुलिस ने ईस्टर के दिन हुए हमलों से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी देंखे:आचार्य बालकृष्ण को विश्व स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में United Nations से मिला सम्मान
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि इस तरह के आतंकवाद का अंत हो गया। अब हमें आतंकवाद रोधी कुछ ठोस कदम उठाने होंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि देश को दोबारा आतंकवाद का दंश न झेलना पड़े।’’
(भाषा)