श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना ने पुलिस प्रमुख को निलंबित किया
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस प्रमुख को सिर्फ संसदीय प्रक्रिया के जरिए ही हटाया जा सकता है और सिरिसेना का फैसला इस ओर पहला कदम है।
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने पुलिस प्रमुख पुजित जयसुन्दर को निलंबित कर दिया है।
उनके कार्यालय ने सोमवार को बताया कि ईस्टर पर हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के बाद पुलिस प्रमुख से हमले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने त्यागपत्र देने से इंकार कर दिया था।
ये भी देखें:मोदी, शाह के खिलाफ शिकायतों पर चुनाव आयोग की “चुप्पी” कानून के खिलाफ: कांग्रेस
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस प्रमुख को सिर्फ संसदीय प्रक्रिया के जरिए ही हटाया जा सकता है और सिरिसेना का फैसला इस ओर पहला कदम है।
ये भी देखें:अमित शाह ने कहा कि ये छ: नेता शौक पूरा करने के लिए बनना चाहते हैं प्रधानमंत्री
वरिष्ठ उपमहानिदेशक सी. डी. विक्रमरत्ने को कार्यवाहक पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है।
(भाषा)